कभी फ़ुर्सत में करूँगा दर्द सारे अपने बयां,
अभी तो कमाने में लगा हूँ रोज़ सुबह एक इश्क़ नया।।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳-
अपने अस्तित्व को संपूर्णतः पिंजरे में कैद कर के स्वयं को मात्र दूसरे के अनुसार ढाल लेने वाली मातृशक्ति को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं 🙏
-
जिस धरती के वीरों की एक अलग ही पहचान है
वो मेरा हिन्दुस्तान है🇮🇳🇮🇳🇮🇳
जहा रहे सभी तत्पर करने मातृभूमि पर खुद को बलिदान है
वो मेरा हिन्दुस्तान है🇮🇳🇮🇳🇮🇳
जिस धरती मे जन्मा गांधी, भगत और आजाद है
वो मेरा हिन्दुस्तान है🇮🇳🇮🇳🇮🇳
ना हिन्दू ना मुस्लिम जहा सभी समान है
वो मेरा हिन्दुस्तान है🇮🇳🇮🇳🇮🇳
जहा लहराए तिरंगा स्वच्छ हवा मेें इसकी अलग ही शान है
वो मेरा हिन्दुस्तान है🇮🇳🇮🇳🇮🇳
सर्वधर्मसमभाव का ये देश जिसमें मेरी जान भी कुर्बान है
ये मेरा हिन्दुस्तान है, ये हिन्दुस्तान है 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🙏-
मां तेरी
मिट्टी में हम
पले हुए है
आई जो कोई
मुसीबत
तुझ पे
तो तेरे ये
लाल खड़े हुए है🇮🇳
-
प्रीत जहाँ की रीत सदा,
गीत वहाँ के गाता हूँ।
भारत का रहने वाला हूँ,
भारत की बात(शान) सुनाता हूँ।
❣️❣️खास है भारत❣️❣️
-
"अमर शहीद"
बड़ी भारी कीमत चुकाई माटी के दीवानों ने।
सहर्ष सर्वस्व कुर्बान किया अलबेले मस्तानों ने।
कैसे भूले उनकी शहादत हमको जीवन दान दिया
फख्र से जीने का जग में ये हक और वरदान दिया
जिए देश के लिए वे मानी, मर मिटे देश की शान में।
वंदेमातरम कहते कहते, शूली चढ़ गए अपनी आन में।
तिरंगा न कभी झुकने पाए, सरपरस्ती मंजूर है।
एक एक कतरा बहा दिया,गुलामी नामंजूर है।
ऐसे वीर सपूत हैं भारत के, है मिसाल जांबाज़ वे।
शत शत नमन हर देशवासी का, भगतसिंह सुभाष वे।
मरते नहीं वे वीर सिपाही,सोने से चमकते इतिहास में।
अमर शहीद वे आज जी रहे जन-जन के मानस में ।
एक एक देशवासी जबतक न दिल से मुस्कुरायेगा
आजादी अधूरी है, बलिदान शहीदों का व्यर्थ होगा।
"सुधा गोयल"-
किस्यो टेम आ ग्यो..
देशभक्ति सिखावा नै
सुप्रीमकोर्ट नै आनो पड्यो
सगला सकूलां नै वंदे मातरम्
अर तिरंगा फहरावा को
आदेश सुनाणो पड्यो
अर खछू नेता अइंया खै रह्या
धरम विशेष निशाणा पै हा
साँची साँची क्यूँ ना खैवो
थाँका जीजा निशाणा पे हाँ-