उसने कहा
थोड़ी देर रुको आता हूँ
इंतेज़ार में
कई साल बीत गए
अभी तक
नहीं आए वो
सोचती हूँ
कि अब बाकी बची
जिंदगी में वो आयेंगे
या फ़िर वो भी उनके इंतेज़ार में
काटनी होगी।-
I'm from Venus 😜😜
में venus से अपना दूल्हा ढूंढने आई हूं Mar... read more
लगा कि कोई
मेरा अपना है ,
ये महज़ मेरा एक सपना है।
कुछ पल की ख़ुशी
या फ़िर , जिंदगी भर उनके
लिए तड़पना है।
दिल में गम और
आँखों में , आशू छुपा के
रखना है।
जूठी लबो पे हंसी
रखनी है ,
और सब ठीक है ,
ऐसे बरतना है।
मेरी रूह को तेरे प्यार में ,
अब कितने जन्म की तरस ना है।-
मेरा टूटा हुआ दिल ,
ये कितना दफा टूटेगा पता नहीं ।
भरोसा करता है ,
सब पर आंख मूंद कर भोला है बेचारा ,
इसमें इसकी कोई खता नहीं,
अब वो सीने में धड़कता नहीं ,
उसका कहीं अता–पता नहीं।-
ख़्वाब है
तू जो कभी पूरा नहीं हुआ,
तू मेरा है
पर मेरा ना हुआ ।
मैं क्या करु बता
ताकि तुझे पा सकूं ,
कोई तरीका तो बता
जिससे तुझे दिल की बात बता सकूं ।
तू आएगा या नहीं
क़रीब पता नहीं ,
पर तेरी यादें हर वक्त
साथ रहती है ,
तू सच सच बता ना क्या
तेरे दिल में ये पगली रहती है ,
जैसे तू मेरे दिल में रहता है।
-
पहले मेरा दिल सिर्फ़ टूटा था
बस अब चकना चूर हो गया है
मेरा भी एक ज़मीर था
अब ना जाने वो कहा खो गया है
बेशुमार प्यार था मुझे अपनों से
पर वो प्यार अब खाक हो गया है
पता नहीं यारो में बस थोड़ी सी बदली हूं
पर आपको क्या हो गया है ।-
Bate hoti hai tuj se to dil khus ho jata hai
Na ho bate tuj se to dil behal ho jata hai
-
तेरी यादें मेरी सांसों की जैसी है, जायेंगी नहीं
अगर चली गई तो फिर आयेंगी नहीं ।-
खफा हूं जमाने से नहीं, ख़ुद से, इतनी बाते जमाने की
सुनली, कभी दिल की भी सुन लेती...।-
गुस्सा तेरा हाय गज़ब का है
गुस्से में भी तेरे प्यार झलकता है
पागल कही का दूर ख़ुद ही जाता है
ओर तड़पता भी है
शांत होने के बाद
बारिश जैसे प्यार में बरसता भी है
मुझे प्यार में अपने तू दीवाना करता है ।
-