Ⓜⓘⓢⓢ🍁 Ⓙ👸   (Miss j)
2.2k Followers · 1.7k Following

read more
Joined 10 June 2021


read more
Joined 10 June 2021
17 APR AT 17:19

उसने कहा
थोड़ी देर रुको आता हूँ
इंतेज़ार में
कई साल बीत गए
अभी तक
नहीं आए वो
सोचती हूँ
कि अब बाकी बची
जिंदगी में वो आयेंगे
या फ़िर वो भी उनके इंतेज़ार में
काटनी होगी।

-


17 APR AT 17:09

लगा कि कोई
मेरा अपना है ,
ये महज़ मेरा एक सपना है।
कुछ पल की ख़ुशी
या फ़िर , जिंदगी भर उनके
लिए तड़पना है।
दिल में गम और
आँखों में , आशू छुपा के
रखना है।
जूठी लबो पे हंसी
रखनी है ,
और सब ठीक है ,
ऐसे बरतना है।
मेरी रूह को तेरे प्यार में ,
अब कितने जन्म की तरस ना है।

-


30 MAR AT 20:08

मेरा टूटा हुआ दिल ,
ये कितना दफा टूटेगा पता नहीं ।
भरोसा करता है ,
सब पर आंख मूंद कर भोला है बेचारा ,
इसमें इसकी कोई खता नहीं,
अब वो सीने में धड़कता नहीं ,
उसका कहीं अता–पता नहीं।

-


25 MAR AT 18:51

ख़्वाब है
तू जो कभी पूरा नहीं हुआ,
तू मेरा है
पर मेरा ना हुआ ।
मैं क्या करु बता
ताकि तुझे पा सकूं ,
कोई तरीका तो बता
जिससे तुझे दिल की बात बता सकूं ।
तू आएगा या नहीं
क़रीब पता नहीं ,
पर तेरी यादें हर वक्त
साथ रहती है ,
तू सच सच बता ना क्या
तेरे दिल में ये पगली रहती है ,
जैसे तू मेरे दिल में रहता है।

-


20 MAR AT 19:46

पहले मेरा दिल सिर्फ़ टूटा था
बस अब चकना चूर हो गया है
मेरा भी एक ज़मीर था
अब ना जाने वो कहा खो गया है
बेशुमार प्यार था मुझे अपनों से
पर वो प्यार अब खाक हो गया है
पता नहीं यारो में बस थोड़ी सी बदली हूं
पर आपको क्या हो गया है ।

-



Bate hoti hai tuj se to dil khus ho jata hai
Na ho bate tuj se to dil behal ho jata hai

-



तेरी यादें मेरी सांसों की जैसी है, जायेंगी नहीं
अगर चली गई तो फिर आयेंगी नहीं ।

-


26 DEC 2024 AT 19:27

Meri
Jan Tum Muje
Ek
Bar Daga
De Sakte
Ho
Harek Bar
Nahi...!

-


18 DEC 2024 AT 10:18

खफा हूं जमाने से नहीं, ख़ुद से, इतनी बाते जमाने की
सुनली, कभी दिल की भी सुन लेती...।

-


9 DEC 2024 AT 19:24

गुस्सा तेरा हाय गज़ब का है
गुस्से में भी तेरे प्यार झलकता है
पागल कही का दूर ख़ुद ही जाता है
ओर तड़पता भी है
शांत होने के बाद
बारिश जैसे प्यार में बरसता भी है
मुझे प्यार में अपने तू दीवाना करता है ।

-


Fetching Ⓜⓘⓢⓢ🍁 Ⓙ👸 Quotes