Sudha Goyal   (सुधा गोयल 'शाश्वता')
633 Followers · 404 Following

Sudha goyal
Joined 8 April 2021


Sudha goyal
Joined 8 April 2021
8 AUG AT 11:41


"जन्मदिन मुबारक दीप्ति"

यह प्रेम का प्रतीक गुलाब , ढेर सारा प्यार लाया है।
उमंग और मुस्कान सहित खूबसूरत उपहार लाया है।

भोली भाली प्यारी सी दीप्ति का जन्म दिन आया है
जो दिल में वही जुबान पर, मासूमियत का साया है ।

ईश्वर खोल देना खजाने गुलाब की कलियों के सारे
जिधर देखे वो उधर ही हों खूबसूरत गुलों के नजारें ।

-


6 AUG AT 13:33

खिल उठे हैं गुल की तरह, देखे थे जो सपनें हमने
सारा का सारा समंदर सहेज लिया नयनों में अपने

-


27 JUL AT 14:45


अलसाये नयनों को खोले,मुग्ध हो रही वसुधा
सुधा जलबिंदु तृप्त धरा, अद्भुत नभ संपदा

-


19 JUL AT 21:09






गुज़र रही थी जिंदगानी ,हवा को थामकर
बुझ न जाए दीप हाथों की ओट दें बचाते रहें
"सुधा गोयल"
अनुशीर्षक :--

-


10 JUL AT 11:01

"सतगुरु शरण"

माटी की नगरी बीच बसी है सोने की खदान रे
देख सके तो देख ले मनवा,है तेरा इम्तिहान रे ।

सुगंधित साबुन से धो पोंछके, इत्र फुलेल लगायें
मन को नहीं सजाया ,चमका लिया देह उद्यान रे ।

काम क्रोध की दहके अग्नि,अहंकार की बस्ती है
लोभ, मोह की दरों दीवारें, छाया भरम अज्ञान रे ।

अंधविश्वास, पाखंड छोड़, जाति भेद निरर्थक है
आत्मनिरिक्षण आत्मशुद्धि का उत्तम मार्ग जान रे।

प्रेम भक्ति से मिले परमात्मा निज विवेक ले परख
सत्य राह सतगुरु शरण, 'सुधा' पायो आतमज्ञान रे ।

-


29 JUN AT 21:47





किसी गरीब के अश्कों की गाथा ये भूख है
कहीं पर बिकी आबरू की कथा ये भूख है

सुधा गोयल
‌‌‌ ‌ ‌‌ ‌ अनुशीर्षक : --

-


20 JUN AT 18:41



हर नयन में ऑंसू है, व्यथा हरदिल की है कहानी
वृक्ष को देखा खुद जले, औरों को दे छांव सुहानी

'सुधा गोयल'
अनुशीर्षक:-

-


13 JUN AT 19:39


इक ख़्वाब सजा था अँखियों में पहले से बेशक
तुम जो आए तो ख़्वाब की तामील हुई हो जैसे

-


12 JUN AT 6:07

पारूल जी को अवतरण दिवस की ढेर सारी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ 🎂🎂🎂🎂


योरकोट की बलिहारी मिली पारूल सी बहना प्यारी
आज दिन विशेष आपका खिल जाए फूलों की क्यारी

-


29 MAY AT 15:27


कुंदन बन निखरता प्रेम विरहा की भट्ठी में तपकर
नारी बनी शक्ति नर की, पीती गरल उर में हंसकर

-


Fetching Sudha Goyal Quotes