Sudha Goyal   (सुधा गोयल 'शाश्वता')
602 Followers · 387 Following

Sudha goyal
Joined 8 April 2021


Sudha goyal
Joined 8 April 2021
9 MINUTES AGO

मेरे आंसू टंगे हैं , वृक्ष की हर शाख पर
ले उधार नैनों से, शबनम बही है रात भर

-


25 APR AT 14:22

करो बंजर उस जमीं को आतंक के बीज पनपते हैं
विषैली हो जाती है हवा उस मुकाम से गुजरते हुए

-


16 APR AT 11:38

तुम जो कह दो तो यकीनन मुस्कुरा लेंगे हम
पर वो मुस्कुराने की सलोनी सी वज़ह दे दो

-


9 APR AT 11:42

सोचती हूँ प्रीत को तेरी ओ हमनवा क्या नाम दूॅं
झर झर झरे अनुरागी नयन मितवा क्या नाम दूॅं

सागर की उत्ताल तरंगें लेवे हिलोर हिय ताल में
खिल गया शतदल अंबुज ये मनवा क्या नाम दूॅं

-


4 APR AT 9:37

जन्मदिन की बहुत बधाई प्यारी नीलम रानी को।
सहज, सुंदर और सद्गुणों की बहती रवानी को ।

-


27 MAR AT 16:53

कभी कभी धरती को देखा
आकषर्क रूप धरती है तू
नारी सुलभ देह यष्टि में
मोहक नृत्य भंगिमाओं में
मन लुभा लेती है तू।

-


20 MAR AT 15:28

अनुशीर्षक ----




बारिश में भीगी भीगी हवायें
नन्ही नन्ही बूंदों का साया है
स्नेहिल रंगत तेरे स्पर्श की
हौले हौले से छूवे पुरवैया है ।

-


12 MAR AT 14:58

उड़न लागे रंग हवा में , छिड़ गया फगुआ राग
उठी हिलोर रग रग में, मनवा चला खेलन फाग।

-


28 FEB AT 15:34



जलती बुझती दो दिशायें जीवन का आधार
सागर में उतार दी कश्ती, जाना है उस पार
सुधा गोयल

-


20 FEB AT 15:23




समय अभी बुरा है, ओझल है चाॅंद अमावस का
है अंधेरों का सितम बन सूर्य चमकना चाहती हूँ

-


Fetching Sudha Goyal Quotes