Teena Singh   (Teena Singh)
1.3k Followers · 2 Following

Joined 5 May 2019


Joined 5 May 2019
23 SEP 2022 AT 17:09


कुछ नया जानने के लिए

जरा चलना जरूरी है
गिर कर संभलने के लिए

थोड़ा टूटना जरूरी है
लोगो को पहचानने के लिए

-


19 JUN 2022 AT 8:42

ना जाने कितनी दफा लिख कर मिटाया उस नाम को
जिसे जहन से अब तक न मिटा सके

-


17 JUN 2022 AT 21:48

आया तो जरूर
पर बनकर मेरा एक पल न रह सका

-


17 JUN 2022 AT 21:35

शामिल हैं ना होकर भी
कभी रातों का ख्वाब बनकर
तो कभी दिन का सुकून बनकर
कभी धूप में छाव बनकर
तो कभी अंधेरे में रौशनी बनकर

-


10 JUN 2022 AT 14:59

झूठा ही सही पर एक एहसास हुआ
दरवाजा खोला और उसके होने का भ्रम हुआ

-


3 JUN 2022 AT 18:50

ये लोग क्यूं घुट घुट कर जीते हैं
जो है मन में उसे क्यूं नहीं खुल कर कहते हैं
क्यूं जिंदा होकर भी मुर्दों सा रहते हैं

-


28 MAY 2020 AT 10:48

एक दोस्त है जो जाने-अनजाने ही सही पर उसकी याद दिला रहा
वो जो कभी बेतुके jokes सुनाया करता था
बिन सर पैर की बातें किया करता था
ये आज बेतुकी शायरियां सुनाया करता हैं
और हां अपनी रामायण महाभारत भी गाया करता हैं
जाने-अनजाने ही सही पर ये उसकी याद दिलाया करता हैं

-


29 APR 2020 AT 9:59

हल्की हल्की धूप फिर उसमें ये बारिश
क्या कमाल कर रही है
उस पर यह सतरंगी इंद्रधनुष और मिट्टी की सोंधी सोंधी खुशबू
बेकरार कर रही है
कुछ इस तरह देख आज फिर तेरी याद दिला रही है

-


22 DEC 2019 AT 13:34

अब तू बेवजह वजह ना पुछ इस बेरुखी की
कहीं ऐसा ना हो आईने से रुबरु ही ना हो पाए तू

-


15 NOV 2021 AT 2:13

एक ख्वाब था सच कहूँ तो वो ख्वाब नही हक़ था
जिसे किसी के कर्म तो किसी की सोच ने छिन लिया

-


Fetching Teena Singh Quotes