QUOTES ON #रिप्लाई

#रिप्लाई quotes

Trending | Latest
13 JAN 2022 AT 14:42

वह दिन खो दिए हैं इस जमाने ने
जिस जमाने में एक पत्र हम
महीने भर में प्राप्त करते थे मगर इस जमाने में तो 10 मिनट बाद रिप्लाई किया तो एक दूसरे में तकरार बढ़ने लगता है...!

-


7 SEP 2024 AT 9:30

धरणी में प्रेम है,
अंतरिक्ष में प्रेम है।
ब्रम्हा में प्रेम है,
विष्णु,महेश में प्रेम है।
मृत भी प्रेम थे,
जीव भी प्रेम है।
प्रेम समानता का परिरंभण है।
इसी प्रकर
किसी अपरिचित से
मिलने से पूर्व
मैं प्रेम योगिनी
अपने नेत्रों पर
प्रेम पट पहन
परिचय समग्र का,
कराती हूं समानता से।

-


7 OCT 2019 AT 9:32

■ हे प्रिय...
यूँ ना तुम मेरे दिल से खेलो, अगर रिप्लाई नहीं देना तो चल छैया-छैया वाला मोबाइल ले लो।
😂😂

-


16 JUL 2020 AT 18:23

केई तरह के कमेन्ट
किये और पढे़ ,मगर
"वाह" और "बहुत खूब"
काफी पूराने है और इनका
कोई तोड़ नही है।

-


18 AUG 2021 AT 0:40

रिप्लाई न देना भी.... एक बहुत बड़ी कला हैं
रिश्ता टूटने से अच्छा है... कि उसे..
ख़ामोशी सें ही सही पर जिंदा रखने में हीं भला हैं

-


24 FEB 2020 AT 14:20

ज़रा-सी देर से रिप्लाई होने की वजह से अब रिश्ते तक टूट जाया करते हैं..;
सोचो उनका सब्र और विश्वास कितना मजबूत रहता होगा जब चिट्ठियाँ लिखी जाती थी...!!

-


5 OCT 2021 AT 21:13

सुनो....,

तुम सलाह देते हो मुझे,
बारिश में न भीगने की !

लेकिन मैं क्या करूं...?

एक वो , दूसरी चाय
और तीसरे उन दोनों के साथ तुम,

मुझे हमेशा से पसंद हैं।

-


14 JUL 2020 AT 23:44

अगर मुझसे कोई कहे इश्क़ क्या है तो
मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा उनके रिप्लाई
का इंतजार करना ही मेरे लिए इश्क़ है ..!!

-


5 JAN 2022 AT 1:27

तू पूछ तो सही मैं दूंगी जवाब सभी ,
पर अब तुझे मेरे जवाब सच्चे कहाँ लगते हैं ...
तूने खुद तो पलट कर देखा तक नही ,
और लोग मुझे बेवजह कसूरवार कहते हैं ..

-


5 MAR 2021 AT 18:31

जो लोग हमसे रोज़ बात करने की बात किया करते थें...
उनके पास आज हमारे मैसेज का रिप्लाई करने तक का समय नहीं हैं....।

-