जब कहीं कथा/प्रवचन हो रहे होते हैं
और उसमें भंडारा शामिल हो
तो आधे से ज्यादा लोग तो यही कहते हैं।
कि यहाँ आधे से ज्यादा लोग तो भंडारा खाने को बैठे हैं।।-
Power full weapon my : Believe on yourself.. 🤗😘
Birthday : W... read more
जब एक लेखक जनता के बीच में जाता है तो उसके मन में विचारों की बाढ़ आती है। लेकिन उस वक्त उसके पास लिखने का कोई साधन न हो तो वह बहुत व्याकुल हो जाता है।
-
ये मन उन्हें, भूलना चाहता है।
मगर ये दिल फिर भी उनके लिए, प्रार्थना करता है।।-
सब कुछ ठीक ~ठाक होने के बावजूद भी यदि तुम
दुसरे पर आश्रित हैं तो बहुत खतरनाक है मित्रों।
मेरे लिए भी और आपके लिए भी🤗
न किसी पर आश्रित होना और न हीं किसी को अपने पर आश्रित होने देना।
-
।। एक दुपट्टा साधारण या बहुमूल्य ।।
नीचें लिखीं कुछ पंक्तियों को पढ़कर आंकलन कीजिए जनाब...!
एक “ दुपट्टा ” तो हम भी रखते हैं, साहब..!!
इसे रखने से मेरी कोई, आज़ादी नहीं छिन जाती।
और
इसे न रखने से मुझे कोई, “विशेष आज़ादी” भी नहीं मिल जाती।।
-
हमको अपने प्रियतम से, बस इतना सा कहना हैं।
कि आपको हमारे इस प्यारे, दिल में रहना हैं दिल में रहना हैं।।-
हम इतने समझदार नहीं हैं कि, किसी अपने की गलती पर उसे टोकें तो वह बुरा मान जाए और रिश्ता ख़त्म करने की ओर चले ।
उसके बाद फिर उसे हम रोकें रिश्ता बनाए रखने के लिए, हम इतने समझदार नहीं हैं ।।-
जब समस्याएं झील, नदी, नहर और तालाब की तरह होती हैं तो मैं उनमें तैर लेता हूं।
मगर जब समस्याएं समुद्र से उठती लहरों और बाढ़ के झोंकों सी होतीं हैं तो मैं उनमें गोता खा जाता हूं।।-
यार.......
बचपन में तो माँ
आँसू पोंछ दिया करती थीं।
मगर अब ..........🥹😭-
जिस दिन इन्सान की इंसानियत और बड़प्पन मर जाता है तो वह रह जाता सिर्फ़ एक पुतला।
-