VICKY
-
" हमारी बेटी "
मेरी जान उनको ruvika कहतीं है
और मैं उन्हें क़ायनात कहता हूँ ,
मेरी जान उनको दिन कहती हैं
और मैं उनको चाँदनी रात कहता हूँ ।
मेरी जान उनको भावना कहती हैं
और मैं उनको जज़्बात कहता हूँ ,
मेरी जान उनको हल्की सर्द कहती हैं
और मैं उनको रिमझिम बरसात कहता हूं ।
-
पंजाबन तेरा सुक्रिया अदा
कैसे करूँ समझ नही आता
बस भगवान से यही गुजारिश
है कि तू हमेशा खुश रहें-
यार सच्ची न कुछ दिनों से बहुत अजीब हूँ मैं
कोई मिल गया है जिसके बहुत करीब हूँ मैं
वो रूठ तो जाते है मेरी छोटी छोटी बातों पर
पर कहते है साथ न छोड़ना उनका नसीब हूँ मैं
-
वक़्त का इंतजार कीजिये मोहतरमा जी
वादे जितने बेहतरीन किये है नजारे उससे
भी बेहतरीन दिखायेंगे आपको ★★★-
मेरी बाहों में वो सोई रही रात भर पर उसकी मोहब्बत का असर तो देखो जिस्म को नजरअंदाज कर सिर्फ मत्था ही चूमता रहा ★★
-
ज़नाब लड़कियां ऐसी खुली किताब होती है ,
की जब तुम पाचवीं में हो तो वो ट्वेल्थ की है !!-
चलो ठीक है नही पूछता आपसे रोज रोज एक ही सवाल ,
बस आप सुनाती रहना केवल आज आज की हाल !
मैं मानता हूं मुझसे आपका झूठ बोलना गवारा नही ,
लेकिन आपके झूठ के सिवा मेरे सुकूँ का कोई सहारा नही !-
" OUR FIRST ANNIVERSARY "
आज की तारीख को हम दोनों पिछले वर्ष मिले थे , पहले एक महीने नॉर्मल दोस्त फिर अगले एक महीने में मित्रता और गुढ़ी हुई फिर फिर धीरे धीरे प्यार हुआ फिर वो मुझे हाँ बोली , उसके बाद से लड़ते झगड़ते आज एक वर्ष पूरे हो गए ।।-