Lalit Kumar Verma   (✍️©️@TheLalitKumar49)
976 Followers · 195 Following

Ph.D Scholar 📚
Author🖋️ Traveler 🕺Teacher 📕 Researcher 💻📈 📊& Speaker 👨‍🎤
Joined 12 May 2018


Ph.D Scholar 📚
Author🖋️ Traveler 🕺Teacher 📕 Researcher 💻📈 📊& Speaker 👨‍🎤
Joined 12 May 2018
26 JAN 2024 AT 17:37

मैं सभी को, विशेष रूप से
अपने आदरणीय गुरुजनों, प्यारे दोस्तों, साथियों
एवं परिचितों का दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ,
उन्होंने अपने बेशकीमती वक़्त मे से कुछ वक्त निकालकर मेरे जन्मदिन पर
उपहार एवं शुभकामनाएं भेजी !!

मैं अपनी ज़िंदगी के गुज़रे वर्षों के लिए ईश्वर का शुक्रगुजार हूँ,
जिनकी असीम कृपा से मुझे आपार स्नेह करने वाला परिवार, दोस्तों एवं
गुरुजनों का साथ ज़िन्दगी के हर मोड़ पर मिला !

आप लोगों के असीम प्यार और साथ के पूर्णतः आभार व्यक्त करने के लिए
मेरे पास शब्दों की कमी पड़ रही है...
गला रुंध रहा है आखों से ख़ुशी की आसूं धारा प्रवाहित हो रही हैं !!

आप लोगो के असीम प्रेम और साथ के लिए
पुनः हृदय की गहराइयों से धन्यवाद..!! 🙏

01, माघ कृष्ण प्रतिपदा, ललित कुमार वर्मा
2080 विक्रम सम्वत् पी०एच-डी० रिर्सच स्कॉलर
(जनवरी 26, 2024)

-


22 JAN 2024 AT 0:55

अब क्या पर्दा जिस्मों के दरमियाँ अपने,
जब हमारी रूह का पहले से ही मिलन हो चुका है !!

-


21 JAN 2024 AT 16:10

The sentiment that emerges on the mutual dedication of two souls is soulful love! ❣️

-


19 JAN 2024 AT 17:38

Listen, my love...

In these chilly cold nights...
I want to kiss your naked back,
Touching your thin waist...
I want to be captured in the beauty of your magical body!
You melt into me like a icecubes,
Soak me in the rain of your love..
Satisfy my restless soul with the fragrance of your artistical body!

-


19 JAN 2024 AT 15:36

तेरे तिलस्मी यौवन की खूबसूरती को बयाँ करने के लिए
कभी-कभी शब्द भी कम पड़ जाते है...
तेरी दिलकश अदाओं पर कलम की जलन तो लजिंमी है..
सोचता हूँ..
किस सिरे को शुरुआत कहूँ किस छोर को अंत मानूँ...
तेरी बलखाती पतली कमर को उकेरूं...या फिर
तेरे रसीले गुलाबी होठों पर ही लिखता रहूँ !! 😘❤️

-


19 JAN 2024 AT 13:42

सुनो, मेरी नकचढ़ी ❣️
तुम बेशक़ स्कर्ट और जींस में आकर्षक लगती हो,
लेकिन पारंपरिक परिधान ,
स्लीवलेस सूट-सलवार और
साड़ी के साथ स्लीवलेस बैकलेस ब्लाउज में
तुम कतई ज़हर लगती है...
जो हर बार मेरा दिल जीत लेती हो!

-


16 JAN 2024 AT 13:36

The conversation might be decreasing,
But don't diminish boundless love,

Fight with me to your heart's content,
But never leave in anger!

If I stray on the wrong paths,
Assert your right by embracing me tightly!

If something is unclear or the heart is anxious,
Hold me if I seem to shatter!

After much talking and waiting,
Now, let's embrace together wholeheartedly!

-


15 JAN 2024 AT 19:19

अच्छा सुनो जानू ❣️

भरके मुझे अपनी बाहों में...
मेरे स्पर्श और साँसों की गर्माहट से...
जीरो वॉट बल्ब की रोशनी में रख देना अपने मीठे गुलाबी होठों को मेरे होठों पे...
ठीक उसी तरह जैसे ढ़लती रातों में पूर्णमासी का चाँद अपनी चाँदनी रोशनी में आसमान के माथे पर धर देता है एक मीठा सा चुम्बन !! 😘

-


15 JAN 2024 AT 10:10

पूस -माघ की बर्फ़ीली रातें ठंडी भी है कड़ाके की...
और जानू तुम भी हो मुझसे कोसों दूर...
अब ये सर्द राते प्रेमिका तुम बिन यूँ तन्हा कटती नही..
तुम आ भी जाओ पास मेरे...
भरकर बाहों में मुझे अपने गले लगा लो !!
रखकर मेरे होंठो पर अपने गुलाबी होंठो को मेरी ठिठुरन दूर कर दो !! 😘🫂❤️

-


5 JAN 2024 AT 17:42

इस सम्पूर्ण ब्रह्मांड की!
सबसे खूबसूरत लड़की हो तुम...
जिसकी खूबसूरती में चार चाँद लगाती उसकी गहरी नशीली खूबसूरत आँखे...
नाक पर कहर ढाहती बाली...
मनमोहक प्यारी सी आवाज़ पलभर में दीवाना बना लेती है ...
और गुलाब की पंखुड़ियों से गुलाबी मीठे होंठ !
बलखाती पतली कमर...
और हमेशा बिना किसी वज़ह के गुस्सा नाक पर चढ़ा कर चिड़चिड़ाने की आदत...💞

क्या करूँ मेरी जान..
तुम्हारी इन्ही आदाओं ने मुझ जैसे शरीफ़ लड़के पर काला जादू कर दिया है ...😘❣️

-


Fetching Lalit Kumar Verma Quotes