कर लो न
यार वो पहले की तरह बाते कर लो न..
वो पुरानी बातें याद कर लो न...
मानते हैं नफ़रत हैं तुम्हें हमसे पर...
यार एक बार फिर झूठा ही सही प्यार कर लो न।-
वो दिन भी क्या दिन थे 😔☺️🥰
जिन्दगी के कुछ हसी पल 💓💓🥰🥰
तुमसे प्यार हैं मुझें..
पागल पन, बीमारी, लत, आदत...
जो कहेना हों कहो पर...
इस बात का इकरार हैं मुझे...
तुमसे प्यार हैं मुझे।-
ऐ जिंदगी तुझे भी,
अध्यापक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं...
क्योंकी तू भी बहुत कुछ सिखा रही हैं,
और परीक्षाएं ले रही हैं।-
तो हमसे बात कर लेना...
एक आख़िरी मुलाकात कर लेना...
माना हम अब कुछ नहीं तुम्हारे लिए...
पर कम से कम आखरी बार याद कर लेना...।-
यू जो तुम अब हमसे बाते छुपाने लगें हों...
सच बताओं किसी और को चाहनें लगें हों...।
अगर उसकी चाहत सच्ची हैं तो...
क्यों फूल की तरह मुरझाने लगें हों...।
-
मेरे अंदर उठने वाला सवाल क्या हैं...
मुझें तुम्हारा ख्याल क्या हैं...
यू तो बहुत हैं पूछने वाले तुम्हारे...
पर फिर भी बता दो तुम्हारा हाल क्या हैं...।
-
लड़की_इश्क़_प्यार_ब्यार ये सब तो झूठे वादे हैं,
असली महोब्बत तो कुलड़ वाली चाय हैं जनाब...।-
किस्मत भी बड़ी कुत्ति चीज़ हैं जनाब,
प्यादे को राजा और राजा को प्यादा..
कब बना दे कुछ नहीं पता।-