Yashwant Soni   (no r yes)
4.0k Followers · 3.5k Following

read more
Joined 7 May 2018


read more
Joined 7 May 2018
4 HOURS AGO

दूर तलक कोई दिखता
नहीं फिर भी उम्मीदों
को पाले है, कानों
में गूंज रही तेरी सदाएं
वीराने खौफनाक है

-


19 HOURS AGO

गाय व कुत्ते
भटकते रोटी को
दर ब दर

-


YESTERDAY AT 8:14

मिलता है अपार संतोष
परिश्रम और स्व उपार्जन से,
किसी को देख कर क्यों झेंपना
अपने ही रोज़ी रोज़गार में,
पाया है यहां सभी ने अपनी अपनी
काबिलियत और भाग्य से ।

-


30 APR AT 19:23

कभी हंसते कभी रोते
रातों में उठ कर चल देते
गहरी नींदों में
कभी पूरे दिन सोए रहते
पकड़ कर ले जाए गए
मनोचिकित्सक तक

-


30 APR AT 17:55

खत



खुशामदनामा

-


30 APR AT 12:32

नहीं नहीं सीधे सीधे ऐसा नहीं
पहले उंगली से कनेक्शन
जोड़ कर फ़िर दिल तक पहुंचेगे
बाद उसके बाहों का हार पहनाएंगे

-


30 APR AT 12:19

कली खिल कर
ताज़ा ताज़ा फूल बनी
में भंवरा नया नया
दूसरे भंवरों सा नहीं।

-


29 APR AT 12:09

पहले ख़ास होता था अब वो आम है
वक्त ठहरा खुशियों की बपौती नहीं है

-


29 APR AT 8:21

हर फिक्र से अनजान बहे जा रहे
शनै शनै किनारों से दूर होते जा रहे हैं

-


25 APR AT 10:55

पता है हमें तुम सब जानती हो
हम सो नहीं पाएंगे
फिर इस तरह कुटिल हंसी से
दिल क्यों जला रही हो

-


Fetching Yashwant Soni Quotes