दूर तलक कोई दिखता
नहीं फिर भी उम्मीदों
को पाले है, कानों
में गूंज रही तेरी सदाएं
वीराने खौफनाक है-
Yashwant Soni
(no r yes)
4.0k Followers · 3.5k Following
लिखावट के भावों से मतलब है फिर चाहे लिखने वाला हो या लिखने वाली हो...!
वास्तविकता कुछ भी नह... read more
वास्तविकता कुछ भी नह... read more
Joined 7 May 2018
4 HOURS AGO
YESTERDAY AT 8:14
मिलता है अपार संतोष
परिश्रम और स्व उपार्जन से,
किसी को देख कर क्यों झेंपना
अपने ही रोज़ी रोज़गार में,
पाया है यहां सभी ने अपनी अपनी
काबिलियत और भाग्य से ।-
30 APR AT 19:23
कभी हंसते कभी रोते
रातों में उठ कर चल देते
गहरी नींदों में
कभी पूरे दिन सोए रहते
पकड़ कर ले जाए गए
मनोचिकित्सक तक-
30 APR AT 12:32
नहीं नहीं सीधे सीधे ऐसा नहीं
पहले उंगली से कनेक्शन
जोड़ कर फ़िर दिल तक पहुंचेगे
बाद उसके बाहों का हार पहनाएंगे-
30 APR AT 12:19
कली खिल कर
ताज़ा ताज़ा फूल बनी
में भंवरा नया नया
दूसरे भंवरों सा नहीं।-
25 APR AT 10:55
पता है हमें तुम सब जानती हो
हम सो नहीं पाएंगे
फिर इस तरह कुटिल हंसी से
दिल क्यों जला रही हो-