काम करो ऐसा की पहचान बन जाये
कदम रखो ऐसा की निशान बन जाये
यहाँ ज़िन्दगी तो हर कोई जीता है
तुम कुछ ऐसा करो
की मिसाल बन जाये-
Me and my chai are
in a serious relationship
Even it is 40℃ but
we still need each other ..
True lovers = tea lovers
-
इस digital इश्क में
मैं थोड़ी सी पुरानी हूं
Coffee के ज़माने में
चाय की दीवानी हूं
-
Forever doesn't mean that you
will stay together,
it means that in one moment
You have come so close to a person
That any sort of separation after this
Won't be able to separate the both of you-
मेरे श्रृंगार में
जो बिंदी कम दिख रही है
वो एक दिन
तेरे ही घर से आनी है
क्योंकि मुझे बिंदी
तेरे ही नाम की सजानी है-
सबको जाने दो
तारों के शहर में
हम तो तुम्हारे साथ
बनारस चलेंगे 🙈❤️-
उनसे बिछड़ने की कशिश
रहती है कहीं न कहीं
आज वो नामी आशिक है
हम बदनाम बेवफा ही सही
की सोचा था उनके प्यार
में हम नूर हो गए
मगर यहाँ तो हम उनके
बेवफाई के किस्सों में मशहूर हो गए
और वो कहते हैं सबसे
की दगा हमने दिया था
अरे जाओ मिया ! तुम्हारे चलते तो
हम खुद से दूर हो गए ...
-
इश्क से इश्क करने की खता
इश्क में ही होती है
और जिस इश्क में खता ना हो
क्या वो खता इश्क होती है!-
तुम भी बड़ा सताते हो
जैसे बार बार कानो पर
ये गुदगुदी करती हैं
वैसे ही तुम भी
मेरी लट संवारने
बार बार आ जाते हो
इन झुमकों की तरह
तुम भी बड़ा सताते हो ..-