बनती नहीं है बात अगर
बारंबार कोशिश करने के बाद भी
तो एक बार शांत बैठकर
आत्मचिंतन कर लेना चाहिए..-
होकर बिनधास्त दिल के ज़ज्बात लिखता हूँ
Follow करने वालों क... read more
तु कोशिश करते रह
तुम्हें सफलता मिलेंगी आज नहीं तो कल...
तु निरंतरता के साथ
आगे ही आगे बढ़ते चल और ख़ुद का भविष्य बदल-
दुआ है मेरी..रहनुमा ...ख़ुदा कहते हैं जिसे
गलती से भी कहीं इश्क़ न हो जाए उस सें
-
हमें मोहब्बत तो उनसें सच्ची थीं यारों... पर
कंब्मक्त वक़्त रहते उनसें हम यह कह नहीं पाएं
और उनकों भी गुमान थां अपने ऊपर इस कदर
के सबकुछ देखकर भी.. वों कुछ समझ ना पाएं-
आजकाल पाऊस भी न लई येड्यावाणी वागायला लागला
पावसाळा सोडून हिवाळ्यातही मुसळधार पडायला लागला
-
वों हमसें और हम उनसें
थोड़े से दूर होते चले गए
और फिर ये तो होना ही थां
के दरमियाँ फ़ासले बढ़ते गए-
सुने सुने पड़े इस आसमाँ में
मैं कुछ बादल लगा देती हूँ
जब तक जी करें तुम देख लेना
मैं शाम को आकर फ़िर से इन्हें
अपने संदूक में बंद कर लेती हूँ-
ना तुझें पाने की और ना ही तुझें भूल जाने की
अब तो बस हसरत हैं यहाँ से रुख़सत होने की-
दिल में नहीं रखना तुम कुछ भी छुपाकर
क्या मिलेंगे तुम्हें? किसीं का चैन चुराकर-