QUOTES ON #रश्मि

#रश्मि quotes

Trending | Latest

वो "सूर्य" था,
तो दहक आया!

मैं "रश्मि" थी,
सो बिखर गई!!

-


9 JAN 2020 AT 17:36

"रश्मि:खुशियों की उजली किरण"
खुशियों की उजली किरण सी है बहना मेरी मेरा जीवन उज्ज्वल कर दिया है
जब से आई है जीवन में मेरे मेरी जिंदगी को खुशियों से भर दिया है
हर दम अपने भाई की चिंता और ध्यान आपको रहती हैं अपना कीमती समय आपने मुझको दिया है
भाई ने खाना खाया कि नही खाया इस बात का इनको ख़्याल रहता है
रब ने दुआओं की तरह आपको मेरे जीवन ने बहना मेरी भेज दिया है
हरदम आप सारी दुनिया मे बस यूँही ख़ुशियाँ ही ख़ुशियाँ बाँटना जैसे आपने अपने भाई निःस्वार्थ प्यार दिया है
बड़ी ही लाज़वाब और खूबसूरत होती है कलमकारी इनकी भगवान ने माँ सरस्वती का वरदान इन्हें दिया है
खुशनसीब हूँ मैं जो इतनी प्यारी बहन है क़िस्मत में मेरी
इतनी दुलारी बहना का भाई बनने का सौभाग्य मुझे रब ने दिया है
रब का शुक्रिया जो इस स्वार्थ और फरेबियों से भरी दुनिया में मुझे एक मासूम सी परी को मेरी झोली में डाल दिया है

-


27 AUG 2019 AT 0:59

वो "विजय" था
कभी हार ना मानी थी।

मैं "जया"थी
उसके नाम में समायी थी !!

"VIJAYA"
"JAYA"

-


27 AUG 2019 AT 7:42

वो "प्रेम" था,
तो प्राकृतिक हुआ!

मैं "ऋतु" थी,
तो अनुकूल हुई!!

-


9 JUN 2021 AT 13:36

-


27 JUN 2019 AT 19:34

मुझसे क्या पूछते हो
ख़ुशी कैसी होती है
स्याह रात क्या बताए
रश्मि कैसी होती है
पूछो जा के साहिलों से
मौज से मिलने का अनुभव
क्षितिज भला क्या कहेगा
भ्रम की स्तिथि होती है...

-



हाँ याद है यूं तुम्हारे पहलू में सिमट जाना...



फिर तुम्हारी सांसों के साथ यूं मिलकर महक जाना...

-


5 DEC 2020 AT 8:58

हर सुबह लेखकों की कलम से निकलते हैं जो प्रथम शब्द
वो किसी आदित्य की प्रथम रश्मि से कम नहीं।

-


26 AUG 2020 AT 6:50

मेरी जिन्दगी का अजीम हिस्सा हो आप
चाह कर भी जिसे भुल ना पाऊ वो किस्सा हो आप।
मेरी पतझड़ सी जिन्दगी में गुलिस्ता हो आप
चंद लम्हों में जो दे दे ढेरों खुशियां, वो फरिश्ता हो आप।

-


26 AUG 2019 AT 11:06

वो "निशा" थी,
तो घिर आई।

मैं"राकेश"था,
उसे समेट लिया।।

-