सबके जीवन में पिता, होते जैसे नाव।
रखना सब अपने ह्रदय, श्रवण प्रेम सा भाव।।-
👉जन्मदिन:-16 फरवरी
👉शिक्षा:-इंजीनियरिंग(रसायन)
👉पेशा:-व्यवसाय(उद्योग)
... read more
माता से जीवन मिला, बापू देते ज्ञान।
बापू को देते रहें , जीवन में सम्मान।।-
जिनके जीवन में पिता, जीवन है आसान।
बात बड़ी ये है नहीं , इसको सच तू मान।।-
बापू से हमको मिला, क्रोध कभी तो प्यार।
जग में जीने के लिये, हमें किया तैयार।।-
बापू जीवन की धुरी, उनसे ही परिवार।
बापूजी की जेब में, खुशियाँ भरी अपार।।-
बापू होते भाव से , श्रीफल के दो छोर।
अंदर से तो नर्म हैं, ऊपर लगें कठोर।।-
🌹🌹 *पिता* 🌹🌹
न सर्दी में ठिठुरता है,
न बारिश में गलता है,
न गर्मी में झुलसता है,
जाने कौन सी मिट्टी का बना है वो,
हर किसी की ज़िंदगी में,
पिता नाम का सख़्श है जो।
HaPpY FaThEr'S DaY-
राज पाट को छोड़ कर, बाँट रहे थे ज्ञान।
उँच नीच का भेद क्या, है हर मनुज समान।।-
उस बौद्धि वृक्ष के तले, ज्ञान हुआ था प्राप्त।
जन-जन को शिक्षा मिली, मन से तमस समाप्त।।-
प्रेम जीव का धर्म है, बता गये ये बुद्ध।
काम वासना छोड़ दो ,होगी आत्मा शुद्ध।।-