Jaya Lakshmi   (जया)
2.1k Followers · 390 Following

read more
Joined 29 July 2018


read more
Joined 29 July 2018
10 HOURS AGO


फिर वो कोई भी हो दिल को नहीं भाए
उसकी कही कड़वी बातों को याद करके
ज़िन्दगी भर के लिए फिर वो दुश्मनी निभाए
✍️

-


16 HOURS AGO

सुंदरता सूरत की नहीं देखिएगा,
सीरत की सुंदरता को भी देखिएगा
सुंदरता आज है कल ढल भी सकती है
सीरत से ही याद किए जाते हैं सोचिएगा
✍️

-


18 HOURS AGO

भीड़ बहुत
दुनिया के मेले में
तनहा सभी
🍃
वक्त बताये
अपने पराये को
बदले लोग

-


18 HOURS AGO

जब तक जीवन है तब रहेगा संघर्ष
किसी किसी को नहीं करना पड़े संघर्ष
सच है बिना संघर्ष लक्ष्य प्राप्त नहीं होता
ज़िन्दगी की जद्दोजहद में दो वक्त की रोटी
के लिए हर किसी को करना ही पड़े संघर्ष।
✍️

-


20 HOURS AGO

आत्म स्वीकृति बहुत जरूरी है, जिससे हम अपनी कमजोरियों को स्वीकार कर के खुद को बेहतर बना सकते हैं।अपने अवगुणों पर काबू पाकर अच्छे गुणों में वृद्धि कर सकते हैं। वैसे हमारी आत्मा सचेत करती ही रहती है कि क्या अच्छा है क्या बुरा है,बस हम ही नजरअंदाज करते हैं अपनी अंतरात्मा की बातों को!!
✍️
स्नेहिल सुप्रभात आप सभी को 🌹🌹

-


2 JUL AT 18:43

हे ईश्वर इल्तिमास है तुमसे
ज़िन्दगी कभी रूठे नहीं मुझसे
अब और ग़म सहने की उम्र नहीं
कोई मेरा अपना बिछड़े नहीं मुझसे
✍️

-


2 JUL AT 17:40

मोबाइल का दिल है दिवाना
लिखते हैं सभी अपना फ़साना
मोबाइल है तभी तो यहाँ जुड़े हैं
हर वक्त मोबाइल पर चाहते हैं
हम अपने एहसास को पिरोना!!
✍️

-


2 JUL AT 14:11

कुछ तो खूबी थी उसमें
खुद से मुलाकात करती
जो गुज़री,जो देखा,बस
वही लिखने की आदत थी
उसमें,हर वक्त औरों को ही
खुश करने की आदत थी उसमें
उसके अपने ही उसे नहीं समझें
तो वो क्या करे बताएं ?
✍️

-


2 JUL AT 12:38


फंसेंगे मीठी बातों के भंवर में धीरे धीरे
हर किसी पर भरोसा करना ठीक नहीं होता
कहीं ऐसा न हो कि वो देगा ज़हर धीरे धीरे
✍️

-


2 JUL AT 9:45

सुबह के भूले जब शाम को घर लौट आए,
उनको दिल से माफ़ करने की सोची जाए।
हर किसी से गलतियां होती हैं आखिर इन्सान हैं,
गलतियों को याद दिलाके उसे शर्मिंदा न किया जाए!!
✍️

-


Fetching Jaya Lakshmi Quotes