बिना कहे ही समझो मुझको
बहस करने की आदत नहीं मेरी
जानबूझकर उकसाया करते हैं जो
उनके बारे में पता है इसलिए कुछ
भी नहीं कहना है उनसे मुझको
समझाने से भी जो समझते नहीं हैं
उनसे कुछ कहना बेकार लगे मुझको
✍️-
गर्मी इतनी कि पीते हैं उठ
कर कई कई बार हम पानी
उस पर जाती रहती है घर में
बिजली जिससे होती है परेशानी
खासकर रोजमर्रा की जिंदगी में
इस बढ़ती गर्मी में रात पर यही है
मेरी छोटी सी कहानी!!
✍️-
अक्षरों की उड़ान से ही तो हुई मेरी पहचान
शिक्षा से तो मिलता है पढ़ने लिखने का ज्ञान
डिजिटल दुनिया में अक्षर करते तेजी से सफ़र
मेरे सरल अक्षरों को पढ़ने वाले आप हैं महान
✍️-
--चमक
माँ बनते ही स्त्री के चेहरे की ताबिंदगी बढ़ जाती है,
बच्चे के आते ही उसकी जिंदगी में खुशियाँ आती हैं!!
✍️-
पत्थरों से लगाव है मुझको
ये बात पता नहीं है आपको
पत्थर तराशने से बने भगवान
पत्थरों के बिना नहीं बनते मकान
देखा है पहाड़ों पर ही तो बसते भगवान
✍️-
कल क्या होगा किसी को पता नहीं होता,
भविष्य के लिए बचत किए बिना नहीं होता।
जानते हैं हम कुछ भी साथ लेकर नहीं जाएंगे?
फिर भी रहने को ठिकाना बनाए बिना नहीं होता!!
✍️-
लिचीयाँ ठन्डी
गर्मी में मन भाती
दाम बहुत
🍃
आम पसंद
कल लेकर आए
फ्रीज में रखे
🍃
काम बढ़ता
मेहमान आते हैं
छुट्टियां जो हैं
✍️
स्नेहिल सुप्रभात
आप सभी को 💐-
एहसान है सनम तुम्हारा मेरे दिल पर
तुम्हीं से शुरू तुम्हीं पर खत्म मेरी कहानी
अक्सर तुम्हारी यादें चोट करें मेरे दिल पर
✍️-
श्रम से मिलता है सम्मान
जीवन में सम्मान है प्रदान
श्रम से मिले दौलत शोहरत
बिना श्रम जीना नहीं है आसान।
🍃
श्रम करने से जो बचता है
उसका खाना नहीं पचता है
बैठे बैठे नहीं मिलती रोटियां
श्रम करने से डरना मूर्खाता है।
✍️-
समस्या कैसी भी हो उसका
परिष्कार हमारी सोच पर निर्भर
करता है। यदि सोच बहुत ज्यादा
हो जाए तो नई समस्या उत्पन्न होती है।
✍️-