फिर वो कोई भी हो दिल को नहीं भाए
उसकी कही कड़वी बातों को याद करके
ज़िन्दगी भर के लिए फिर वो दुश्मनी निभाए
✍️-
सुंदरता सूरत की नहीं देखिएगा,
सीरत की सुंदरता को भी देखिएगा
सुंदरता आज है कल ढल भी सकती है
सीरत से ही याद किए जाते हैं सोचिएगा
✍️-
भीड़ बहुत
दुनिया के मेले में
तनहा सभी
🍃
वक्त बताये
अपने पराये को
बदले लोग-
जब तक जीवन है तब रहेगा संघर्ष
किसी किसी को नहीं करना पड़े संघर्ष
सच है बिना संघर्ष लक्ष्य प्राप्त नहीं होता
ज़िन्दगी की जद्दोजहद में दो वक्त की रोटी
के लिए हर किसी को करना ही पड़े संघर्ष।
✍️-
आत्म स्वीकृति बहुत जरूरी है, जिससे हम अपनी कमजोरियों को स्वीकार कर के खुद को बेहतर बना सकते हैं।अपने अवगुणों पर काबू पाकर अच्छे गुणों में वृद्धि कर सकते हैं। वैसे हमारी आत्मा सचेत करती ही रहती है कि क्या अच्छा है क्या बुरा है,बस हम ही नजरअंदाज करते हैं अपनी अंतरात्मा की बातों को!!
✍️
स्नेहिल सुप्रभात आप सभी को 🌹🌹-
हे ईश्वर इल्तिमास है तुमसे
ज़िन्दगी कभी रूठे नहीं मुझसे
अब और ग़म सहने की उम्र नहीं
कोई मेरा अपना बिछड़े नहीं मुझसे
✍️-
मोबाइल का दिल है दिवाना
लिखते हैं सभी अपना फ़साना
मोबाइल है तभी तो यहाँ जुड़े हैं
हर वक्त मोबाइल पर चाहते हैं
हम अपने एहसास को पिरोना!!
✍️-
कुछ तो खूबी थी उसमें
खुद से मुलाकात करती
जो गुज़री,जो देखा,बस
वही लिखने की आदत थी
उसमें,हर वक्त औरों को ही
खुश करने की आदत थी उसमें
उसके अपने ही उसे नहीं समझें
तो वो क्या करे बताएं ?
✍️-
फंसेंगे मीठी बातों के भंवर में धीरे धीरे
हर किसी पर भरोसा करना ठीक नहीं होता
कहीं ऐसा न हो कि वो देगा ज़हर धीरे धीरे
✍️-
सुबह के भूले जब शाम को घर लौट आए,
उनको दिल से माफ़ करने की सोची जाए।
हर किसी से गलतियां होती हैं आखिर इन्सान हैं,
गलतियों को याद दिलाके उसे शर्मिंदा न किया जाए!!
✍️-