Anuup Kamal Agrawal   (A.AG.)
21.6k Followers · 1.7k Following


I might start working.

-


13 JUL AT 22:12

हाँ में हाँ मिलाना
झूठा प्यार दिखाना
न चाहते हुए मुस्कुराना
चुटकुलों पर ताली बजाना

-


13 JUL AT 14:17

पढ़ता हूँ ख़ुद ही अपनी किताब
जिसे कोई और पढ़ता नहीं है

-


13 JUL AT 13:55

कड़वाहट घोलने वाले को उतना ही प्रेम देना चाहिये
जितना हम देते हैं मिठास घोलने वाले को

-


13 JUL AT 13:42

जितना चाहो नमक छिड़क लो
तुम्हारे जीवन में स्वाद बना रहे

-


12 JUL AT 21:34

जाने किसने जन्म लिया है
न जाने कौन मरा है मुझमें

वैसे तो हूँ खोटा सिक्का
फिर भी कुछ तो खरा है मुझमें

सीख रहा हूँ मैं भी नरमी
अहं अब भी जरा है मुझमें

पहले सा अब रहा कहाँ मैं
कहीं से तो कुछ झरा है मुझमें

मैं आसमान का एक क़तरा हूँ
छोटी सी एक धरा है मुझमें

है मुझमें एक साहसी बच्चा
पर बुजुर्ग एक डरा है मुझमें

स्वर्ग नरक सब मुझमें ही है
है चुड़ैल, अप्सरा है मुझमें

रहता हूँ मैं खाली खाली
जाने क्या क्या भरा है मुझमें

ताक रहा है बादल को वो
अब भी कुछ तो हरा है मुझमें

-


8 JUL AT 22:34

तेरे करीब आना है
तुझे गले लगाना है
मोहब्बत नहीं है तो क्या
तुझे दोस्त बनाना है

-


8 JUL AT 9:28

खड़े हैं क़तार में, मोहब्बत के इंतज़ार में

-


7 JUL AT 18:14

गर्मियों में धूप, बारिशों में पानी
मौसम की तरह बदलती है कहानी

-


7 JUL AT 8:18

न नदी रुके न ठहरा पानी
हर दिन सबकी नयी कहानी

-


Fetching Anuup Kamal Agrawal Quotes