दर्द में रहने पर जिसे ज्यादा याद करते है,
वो अक्सर साथ नहीं होता।-
अभी दर्द में है तो कोई हाल नहीं पुछता।
मर जाऊं ,अभी तो सब, रो –रो के, प्यार दिखायेंगे।-
एक सवालों के जो , दस जवाब दिया करती थी....,
उसे भी एक हादसे ने खामोश कर दिया।😔-
रफ्ता _रफ्ता बर्बाद हो गई वो लड़की,जो कहती थी..
,मैं जिससे भी,मिलूं उसे आबाद कर दूं।-
उम्र नाकामयाब रही जब,
मुझसे मेरा बचपना छिनने में,
तो उसने, मुझे एक हादसे का शिकार कर दिया।
अपने ही धुन में मस्त रहने वाली लड़की को,
नीरस और
हताश कर दिया।-
सब ने ठेस पहुंचाया है,मेरे कोमल से मन को।
कोई एक ऐसा शख़्स नहीं है,
जिसे मैं अपवाद कह सकूं।
-
अब रह गया तो बस मेरे ,
आंसुओं का सैलाब।
ख़त्म हो गया तुमसे मिल के,
अब ज़िंदगी से लगाव।-
मुझसे सबने कहा था,
तुम दिल से बहुत साफ हो।
पर किसी ने ये नहीं बताया था,
की साफ दिल वालो की जिंदगी में,
कचरा भी ज्यादा फैलता है।-
चंद पैसों केलिए जो अपना ईमान बेच रहें है,
हैरत है वो लोग भी,social media पे,
देश प्रेम दिखा रहे है।-