चाय की प्याली
आँसू घड़ियाली
हँसी दिखावे वाली
थोड़ा बढ़ा लीजिए
ग्रीन टी की प्याली
जोश में ताली
ज़िंदगी में खुशहाली-
हिन्दी से परास्नातक हूँ, बस हिन्दी में ही... read more
मैं चिप्स सी नमकीन प्रिये!
तुम पके फलों के दीवाने
मैं कच्चे खट्टे में लीन प्रिये!
तुम हो स्थिर चित्त पुरुष
मेरे भीतर चंचल बच्चा।
स्वाद-स्वभाव विपरीत मगर
प्यार हमारा है सच्चा।-
खुद से शरारत,
खुद से शिकायत,
खुद की हिफाज़त कर देखो...
औरों को बस परे करो
फ़िर खुद से मोहब्बत कर देखो...-
बहुत आसान है
दूसरों के आंसुओं का मज़ाक बनाना...
बहुत मुश्किल है
जब दर्द अपना हो तो आंसुओं को रोक पाना...-
झूठ कहते हैं लोग कि वक्त हर जख्म भर देता है...
देखो आ गया दिसंबर
फ़िर दर्द कर रहे हैं मेरे सारे पुराने ज़ख्म...-
झूठ कहते हैं लोग
वक्त हर जख्म भर देता है...
देखो आ गया दिसंबर!
फ़िर दर्द कर रहे हैं
मेरे सारे पुराने ज़ख्म...-
एक प्रताड़ित नौजवान कर लेता है आत्महत्या
क्षणिक भावावेश में नहीं, सोच-विचारकर...
व्यवस्था और जीवन-संगिनी से हारकर...
अगर मृत्योपरांत न मिल सका उसे न्याय...
तो सोचो! क्या आसमाँ में समा सकेगी उसकी हाय...-