तुमसे कोई अब शिक़ायत नहीं
करूँ भी क्या तुमसे मैं अब गिला
जब ख़ुदा की ही मुझपे इनायत नहीं-
हिन्दी से परास्नातक हूँ, बस हिन्दी में ही... read more
डर सा लगता है अब
कितना कुछ घट रहा है
हमारे इर्द-गिर्द
पहुँच तो जाएंगे न अपनी मंजिल तक
मिल तो पाएंगे न अपने अपनों से
ये सवाल ज़ेहन से जाता ही नहीं
लंबा सफ़र अब रास आता ही नहीं
कहीं ये भागती हुई वीडियो आख़िरी तो नहीं
कहीं ये सफ़र आख़िरी तो नहीं-
एक ख़ूबसूरत सुबह है
और आप अपने परिवार के साथ हैं
आप सफ़र पर थे और सकुशल घर लौट आए
आपका शरीर स्वस्थ है और आप अपने काम पर हैं
ख़ुश होने के बहाने ढूंढिए, उदासियों को दरकिनार करिए
आपके पास ऐसा बहुत कुछ है जिसकी औरों की तमन्ना है
एक शक्ति! जो सृजन भी कर रही है और विनाश भी
उसे (आप जिस भी नाम से मानते है )
धन्यवाद कीजिए-
अगर लगता है कि
लिख सकते हैं...
आपके जज़्बात भी
ख़ूबसूरत दिख सकते हैं...
इतना मुश्किल भी नहीं
अपने दिल के एहसासों को संजोना...
बस रखिए खुद पर भरोसा
और शुरू करिए शब्दों के मोती पिरोना...-
झूठ कहते हैं लोग
बोझ होतीं हैं बेटियाँ,
सबसे भारी बोझ होता है
पिता के कंधे पर बच्चे की अर्थी का बोझ।
इतना कि कदम आगे नहीं बढ़ पाते हैं...
जिस बच्चे को उंगली पकड़ कर चलना सिखाया
उसी बच्चे की चिता को मुखाग्नि देते वक्त
हाथ जड़ हो जाते हैं...-
हम भी आदत डाल लेंगे बिन तुम्हारे जीने की,
बस बता दो यादों को मेरी कहाँ दफनाओगे...?-
माँ!
हमारी दुआओं में हो इतना असर,
स्वस्थ रहें माँ उनकी लंबी हो उमर...
फिर भी डराता है अक्सर,
माँ को खोने का डर...
क्या होगा तब,
वो नहीं होंगी जब...
फेवरेट कॉन्टैक्ट में नहीं मिलेगा नाम
सिर्फ़ यादें रह जाएंगी उम्र तमाम...
हर सुख, हर दुःख किससे बाटूँगी
उनके बिना ज़िंदगी कैसे काटूँगी...
माँ जैसा दुनिया में कोई प्यारा न बने
वो धरती पर रहे आसमाँ का तारा न बने...-
कभी ना मुस्कुराऊँ तो
ये रिश्ता ना निभाऊँ तो
अगर मैं रूठ जाऊँ तो
कभी जो घर ना आऊँ तो
या शायद मर भी जाऊँ तो
तुम्हें क्या फ़र्क पड़ता है-