Abhishar Ganguly   (अभि:एकतन्हामुसाफ़िर)
11.6k Followers · 1.4k Following

read more
Joined 2 December 2017


read more
Joined 2 December 2017
2 HOURS AGO

ये
भारत
हमारी जान
हमारी पहचान
इसमें बसते हम
सब भारतवासी के
प्राण, आन, बान, शान
इसके बिना जीना है दुश्वार
इसलिए हमारा भारत है महान।
ख़ून से सींचकर इसको किया क़ुर्बान
देश के उन वीर सपूतों को है नमन बारंबार।

-


6 HOURS AGO

मानवता पहचान है अपनी।
माता भारती जान है अपनी।
उन पर क़ुर्बान जान है अपनी।

-


10 HOURS AGO

हम बस देश को अपने जाने।
भारत की ख़ुशहाली के हम परवाने।
मिलकर रहने वालों को अपना माने।

-


18 HOURS AGO

जो पहले पता था
सब कुछ ग़लत था।

-


YESTERDAY AT 20:56

मोहब्बत होती तो ऐसा होता ही नहीं।
तू मेरी होती तो दिल ये रोता ही नहीं।

-


YESTERDAY AT 19:26

न रुक, न थक, न झुक, बस चलता ही जा ओ मुसाफ़िर।
तेरी मंज़िल, तेरा रस्ता, तेरा कारवां, तू ही रहेगा आख़िर।

-


YESTERDAY AT 18:54

सादगी व शिष्टाचार, ऐसे है जैसे हो दो दूनी चार।
मिलकर रहते हैं संग ऐसे जैसे हो संयुक्त परिवार।

-


YESTERDAY AT 18:30

जो मेरे साथ है ओ मेरे सनम वो याद तुम्हारी है।
मेरे अंदर मुझसे भी ज़्यादा सारी बात तुम्हारी है।
हो रही तन्हाई की मुझसे वो मुलाक़ात तुम्हारी है।
भूलकर भी भूल नहीं पाता, ये याद्दाश्त तुम्हारी है।

-


YESTERDAY AT 18:25

एक लम्हे की क़ीमत वो क्या जाने "अभि" जिन्हें ज़िंदगी खैरात में मिलती हैं।
हमसे पूछो इसकी क़ीमत जब उस बिन जीना पड़े और ये मौत सी लगती है।

-


YESTERDAY AT 18:24

देर से ही सही पर सुनो, तुम आ ज़रूर आना।
वादा जो किया था मिलने का मुकर न जाना।
तुमको आना है कहानी के अंत में मेरी जान।
सुनो आके आधे रास्ते से कभी लौट न जाना।

-


Fetching Abhishar Ganguly Quotes