QUOTES ON #पीठ_पीछे

#पीठ_पीछे quotes

Trending | Latest
18 JUN 2020 AT 1:18

किसी की पीठ पीछे बातें ना किया करो ,,
अकसर खुद की ही बातें बन जाती है !!

-



आधी लिखूँगा....
मगर हर एक बात लिख दुँगा,
आप गालियाँ मत देना मुझे,
मेरी पीठ के पीछे,
वरना उठाली कलम..✍️..
तो आपकी औक़ात लिख दुँगा।।🙃🙃

-


19 NOV 2019 AT 11:03

जब सुने मैंने,
वो कड़वे शब्द
जो तुमने कहे।

मेरे सामने कुछ
और पीठ पीछे
कुछ और हो तुम।

-


7 MAY 2020 AT 22:23

लगता तो नहीं कभी वो सामने से वार करेंगे
बुजदिल है, हमेशा पीठ पीछे ही वार करेंगे.

-


22 MAR 2020 AT 9:41

ये तो कुत्ते है इनकी आदत है पीठ पीछे भौकने की,
ये सिर्फ भौकेगें इनमे हिम्मत कहा हमे रोकने की।

-



ओ पीठ पीछे बोलने वालों
सही जा रहे हो...लगे रहो
👍

-


28 DEC 2018 AT 6:12

तुम्हे शिकायत है मुझसे, तो मेरे सामने ही कहना,
क्योंकि पीठ के पीछे तो लोग मतलब ही बदल देते हैं....!

-


5 MAY 2024 AT 12:14

हमें मारने के लिए अपने नाजुक हाथों को तकलीफ ना देते,,,
एक बार केह देते हम खुद अपनी जान निकालकर दे देते,,।

-


21 JUN 2019 AT 20:23


लोगो से क्या कहते हो..
मोहब्बत है तो कहो
नफ़रत है तो कहो..
मेरी सुनो,जो सुनना है तो
लोगो की क्या सुनते हो..
यूं मेरे पीठ पीछे,
मेरी बुराई न करो..
ये दुनिया बड़ी जालिम है
बात बात का बतंगड़ बना देती है...!!

-


31 JUL 2018 AT 18:09

"सरेआम हमें अपना ना कह सको तो,
पीठ पीछे मिलने की कवायद भी ना करना..."

-