Prakhar P. C. Upadhyay   (शान)
6.1k Followers · 2.2k Following

Joined 22 March 2018


Joined 22 March 2018

आ सनम समा जा मेरे आगोश में
रब ने चाहा तो आ जाएंगे होश में

-



देखे थे जो साथ तेरे सतरंगी सपने
तेरे जाते ही बदहाल हुए सारे सपने

-



ऐ मेरे यार
सिर्फ़ तू है मेरा संसार
किसी और पर ना होता ऐतबार

-



बड़ी उदासीन बीत रही थी मेरी ज़िन्दगी
तेरे आने से ज़िन्दगी में आई है ताबिंदगी

-



पहली नज़र का प्यार कभी कम नहीं होता
माशूका को लेकर कोई भी भ्रम नहीं होता

-



खूबसूरती की भी एक हद होनी चाहिए
सबको खूबसूरती बराबर मिलना चाहिए

-



अच्छा तो नहीं लगता पर साथ पार्क घूम लूंगा
प्यार में तुम्हारे जहां बोलोगी मैं वहां चूम लूंगा

-



वो नहीं आते पर उनकी यादें आती हैं
यादों में ही सही कुछ बातें हो जाती हैं

-



चालाक लोमड़ी हमारे आसपास ही होती है
पहचान ना सको तो ज़िंदगी मुश्किल होती है

-



तुमसे नज़रअंदाज़ होकर गुमनामी में जीते हैं
तुम्हारी कमी महसूस होती है तो आंसू पीते हैं

-


Fetching Prakhar P. C. Upadhyay Quotes