फिर से इक बार मिलने को
झूठ मूठ का ही झगड़ते हैं
दुनिया के सामने दिखाने को-
Prakhar P. C. Upadhyay
(शान)
6.1k Followers · 2.2k Following
Joined 22 March 2018
9 HOURS AGO
12 HOURS AGO
तुम भूल गई क्या कितने खूबसूरत रिश्ते थे हमारे
तुम जाने किस फिराक में हो हम घूम रहे मारे मारे-
13 HOURS AGO
ऐसे कैसे जगह कर गई मेरे लिए तेरे दिल में नफ़रत
जानता हूं हकीकत बस तेरा भाई फैलाता है दहशत-
13 HOURS AGO
दिल बहुत मासूम है समझता नहीं इंसानों की फितरत
बचा हुआ है जो किसी तरह, वजह है अल्लाह की रहमत-
13 HOURS AGO
धीरे धीरे लब अपने करीब आ रहे हैं
या यूं कहूं कि अपना नसीब पा रहे हैं-
13 HOURS AGO
काश तू महसूस कर ले मेरे गूंजते मन की चुप्पी
यकीन से कहता हूं पूरी खुशी से दे देगी तू झप्पी-
13 HOURS AGO
क्या तू ज़िंदगी में जान इस क़दर है मसरुफ़
कि तूने ज़िंदगी से ही कर दिया मुझे मतरूक-
19 AUG AT 23:07
मैं पंख की तरह उड़कर तेरे बालों में सज जाऊंगा
फिर भी तुझे एहसास न हो तो गाल भी छू जाऊंगा-
19 AUG AT 23:03
तब तक वादा मत करो जब तक आत्मविश्वास ना हो
और किया है अगर वादा तो फिर भरसक प्रयास करो-