ईश्वर से दुआएं मांगकर होती है मेरी सुबह की शुरुआत
मैं और मेरे प्रियजन रहें हंसते खिलखिलाते और आबाद
-
Prakhar P. C. Upadhyay
(शान)
6.2k Followers · 2.2k Following
Joined 22 March 2018
3 HOURS AGO
4 HOURS AGO
मेरी बातें गहरी दिल में ठहरी यह मेरा वहम था
उनकी तो रूह ही थी बहरी, उन्हें बड़ा अहम था-
18 HOURS AGO
काफी है तेरे जिस्म की रौशनी मेरे लिए
जो करना है तेरे साथ वो इतना ही चाहे-
18 HOURS AGO
मेरी थकान जानम तुम दूर कर देना
बदले में मुझे रूहानी सुकून दे देना-
19 HOURS AGO
दिल जिनके लिए नतमस्तक हो बार बार करे सलाम
वो हैं भारत के बच्चे बूढ़े और जवान के प्यारे कलाम-
19 HOURS AGO
क्या करूं ये कम होने का नाम नहीं लेती तेरी तिश्नगी
मेरी मोहब्बत सच्ची है चाहे तू मानती रहे इसे दिल्लगी-
YESTERDAY AT 9:26
सुबह महकी हुई सी है तेरी वजह से
मन खुशनुमा है तुझसे हुई सुलह से-
14 OCT AT 23:21
आजकल सुबह बड़ी जल्दी ही नैन चक्षु खुल जाते हैं
फिर सुबह के सच्चे सपने खुली आंखों से देखे जाते हैं-