अन्जू त्रिपाठी   (❤️ki_कही)
516 Followers · 111 Following

ना समझो तो कुछ नहीं हूँ
समझो तो बहुत कुछ हूँ मैं
😊
Joined 24 August 2018


ना समझो तो कुछ नहीं हूँ
समझो तो बहुत कुछ हूँ मैं
😊
Joined 24 August 2018

चीरहरण हुआ है उसकी भावनाओं का
अब वो चुप ना रहे,, तो क्या करे?

-



कल्पनाओं का कारावास भुगत रहे मनुष्य के लिए किसी भी स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं

-



मेरी कलम का अनुराग है 'हिन्दी'
मेरी लेखनी का सुहाग है 'हिन्दी'

-



माँ के प्यार से लेकर
पिता की प्रेरक बातों तक,
दोस्तों की टोली से लेकर
स्कूली किताबों तक,
हर जगह अपना अभिनय निभाती है।
माँ भारती के माथे पर सुशोभित
हिन्द की शान हिन्दी
हिन्द की जान हिन्दी
माँ भारती का मान बढ़ाती है।

~अन्जू त्रिपाठी

-



मन समझने का दावा करते हैं वो,
जिनसे हमारा मौन भी नहीं समझा जाता !

-



मुस्कुराते हैं चेहरे...मगर दिल उदास है
खुशी की यहाँ...हर किसी को तलाश है।

-



बोझ ज़िंदगी का ऐसे ढो रहे हैं,
होठों पर हँसी लेकर हम रो रहे हैं,

जो आएगा न वापस लौटकर कभी
राह में बाट उसी की हम जोह रहे हैं।

-



गीत 'गुलमोहर' का

-



ज़रा देखो तो इन गुलमोहरों को
कैसे अपने जीवन पर इतरा रहे हैं,
हर पल झेल रहे हैं सूर्य की तपिश
फिर भी डाली पर मुस्कुरा रहे हैं!

-



'यही जीवन है'

हर पल रुला रहा है जीवन
घावों पर मरहम लगता नहीं,
चलते चलते पाँव थक चुके
ठहराव कोई मिलता नहीं।

जिसकी आस में तपे धूप में
उसने कभी न छाँव दिया ,
कोई वक्त पर काम न आया
ना ही किसी ने भाव दिया।

कौन अपना- कौन पराया
हर कोई दांव चल जाता है,
देखकर अपनी दीन-दशा
ये मन बड़ा ही पछताता है।

दर्द मिला है इतना जग से
कहे कहा नहीं जाता है,
आंसुओं संग हंसते रहना
बस यही जीवन कहलाता है।

-


Fetching अन्जू त्रिपाठी Quotes