तुम अगर साथ होते, वो वक्त भी कट जाता
सहता था जो अकेले, वो दर्द भी बट जाता-
Rupsang Jidiya
(રૂપ (रूप))
817 Followers · 775 Following
Joined 8 March 2020
20 APR 2022 AT 11:51
27 SEP 2021 AT 22:01
हर रात की तरह,फिर निकल आया तू !
आज क्या बात है? पूरा निकल आया तू!-
10 SEP 2021 AT 10:19
ફૂટી છે મારા રોમેરોમ સ્નેહની સરવાણી
સાંભળી એના મુખે સંબંધની મધુર વાણી-
7 SEP 2021 AT 19:25
लम्हा लम्हा जिंदगी गुजर रही है !
तन्हा तन्हा जिंदगी गुजर रही है !-
7 SEP 2021 AT 19:02
लहरों से लड़ने वाले हम,किनारों से धोखा खा गए
औरों में कहां था दम, हम हमारो से धोखा खा गए-
4 SEP 2021 AT 13:32
यूं बेफिक्री से सवालों को टाला नहीं करते
गमों को दिल में अपने यूं पाला नहीं करते-
3 SEP 2021 AT 20:34
इन खाली हाथों में दुआ के सिवा कुछ नहीं
उड़ने वाले गुब्बारे में हवा के सिवा कुछ नहीं-
27 AUG 2021 AT 15:08
लो, बिना कांटो का एक गुलाब तुम्हें सौंपते है
देखते हैं,पंखुड़िया तोड़ने में तेरे हाथ कांपते हैं ?-
27 AUG 2021 AT 14:42
हमेशा तो नहीं होगा तेरा हाथ मेरे हाथों में
आई हो तो लिपट जा,क्या रखा है बेफिजूल बातों में-