हमसे है महोब्बत ये इशारा दिखा दो,,,।
-
कहीं पे दिल तो कहीं पर स्वभाव नहीं मिलता,,,
अच्छाई का चेहरे से हाव-भाव नहीं मिलता,,,।
महज़ दिखावा करती है ये दुनिया हमदर्दी का,,,
ढुंढने पर भी रवि आप जैसा हमदर्द नही मिलता,,।-
काग़ज़ और कलम का सहारा है,,।
यह दिल तेरी यादों का मारा है,,।
तु और तेरी मोहब्बत को हमने,,
Your quote के पन्नों पर उतारा है,,।-
आज उन पेड़ों को लिपटर
रो आए,,,।जिस पर बरसों
पहले मिलकर हमने
उनका नाम कुरेदा था,,,
-
तुम कहते तो हम खुशी खुशी छोड़ देते,,,
तुम्हें तुम्हारे खातिर हम हर दर्द मोड़ लेते,,।
कुछ यादें संजौ भी सकते थे हम वफ़ा की
दास्ताँ ए महोब्बत को हसीन मोड देते,,। 🙏
-
क्या करे? जब हमारे हालत बदल गए,,,
अफ़सोस। तुम्हारे भी जज्बात बदल गए,।
बहुत ढुढा हमने तुम्हें जमाने की गहराई में,,,
जब मिले और पुछा? तो तुम साफ़ बदल गए,,।
-
टुटता और बिखर ता रहा हूँ मैं,,
खाकर ठोकरें संभलता रहा हूँ मैं,,।
तू न रख वफ़ा की उम्मीद मुझसे,,
रवि अभी तक मेरा भी कहाँ हूँ मैं,, ।-
कब तक जुलते रहे हम इंतजार की डाली पर,,,,
कभी तो मिलने आया करो होली या दिवाली पर,,।।-
न कर इतनी वफ़ा टुट जाऊगा में,,,
बहुत तडपोगी तुम जब दुर जाउंगा में,,,।-
में बंधा हूँ कुछ कसमें कुछ वादों से,,,
पर दिल आज भी रोशन है तेरी यादों से,,, ।-