RameshPuri Goswami   (रमेश पुरी गोस्वामी (रवि))
815 Followers · 708 Following

Joined 27 October 2022


Joined 27 October 2022
22 MINUTES AGO

हमसे है महोब्बत ये इशारा दिखा दो,,,।

-


27 MINUTES AGO

कहीं पे दिल तो कहीं पर स्वभाव नहीं मिलता,,,
अच्छाई का चेहरे से हाव-भाव नहीं मिलता,,,।
महज़ दिखावा करती है ये दुनिया हमदर्दी का,,,
ढुंढने पर भी रवि आप जैसा हमदर्द नही मिलता,,।

-


16 HOURS AGO

काग़ज़ और कलम का सहारा है,,।
यह दिल तेरी यादों का मारा है,,।
तु और तेरी मोहब्बत को हमने,,
Your quote के पन्नों पर उतारा है,,।

-


17 HOURS AGO

आज उन पेड़ों को लिपटर
रो आए,,,।जिस पर बरसों
पहले मिलकर हमने
उनका नाम कुरेदा था,,,

-


17 HOURS AGO


तुम कहते तो हम खुशी खुशी छोड़ देते,,,
तुम्हें तुम्हारे खातिर हम हर दर्द मोड़ लेते,,।
कुछ यादें संजौ भी सकते थे हम वफ़ा की
दास्ताँ ए महोब्बत को हसीन मोड देते,,। 🙏

-


18 HOURS AGO

क्या करे? जब हमारे हालत बदल गए,,,
अफ़सोस। तुम्हारे भी जज्बात बदल गए,।
बहुत ढुढा हमने तुम्हें जमाने की गहराई में,,,
जब मिले और पुछा? तो तुम साफ़ बदल गए,,।

-


20 HOURS AGO

टुटता और बिखर ता रहा हूँ मैं,,
खाकर ठोकरें संभलता रहा हूँ मैं,,।
तू न रख वफ़ा की उम्मीद मुझसे,,
रवि अभी तक मेरा भी कहाँ हूँ मैं,, ।

-


22 HOURS AGO

कब तक जुलते रहे हम इंतजार की डाली पर,,,,
कभी तो मिलने आया करो होली या दिवाली पर,,।।

-


22 HOURS AGO

न कर इतनी वफ़ा टुट जाऊगा में,,,
बहुत तडपोगी तुम जब दुर जाउंगा में,,,।

-


7 JUL AT 20:14

में बंधा हूँ कुछ कसमें कुछ वादों से,,,
पर दिल आज भी रोशन है तेरी यादों से,,, ।

-


Fetching RameshPuri Goswami Quotes