अंग्रेजी थी मास फरवरी
पंद्रहवां दिनांक
उषाकाल अमृतमय बेला
04:31am समयांक
ले व्युत्पत्ति धरा पर
उन्मुक्त यहां पधार
धराऽवतरण दिवस यही था
मृदु पग धर संसार
शैशव क्रंदन मुख को सुसाज
उपयुक्त दिनवार है आज
धन्य धन्य है भाग उन्मुक्त
जन्मदिवस है आज-
ना तेरे संग जिया जाता है,
ना तेरे बिन रहा जाता है l
उस बत्ती सी जिंदगी हो गई है,
जिसको ना पूरा जला जाता है और ना ही बुझा जाता हैll-
तेरी सांवली सूरत पे मोहन हम तो फिदा हो गये।
तेरे नैनों की अदाओं पे मोहन हम फ़िदा हो गये।
तेरी बांसुरी की तान पे मोहन हम फ़िदा हो गये।
तेरी यादों के संसार पे मोहन हम फ़िदा हो गये।
तेरे होठों की मुस्कान पे मोहन हम फ़िदा हो गये।
तेरे संग रास रचाते रचाते हम तो ख़ुदा हो गये।
तेरे प्रीत की रीत में खोकर हम तो ख़ुदा हो गये।
तेरे आस की जीत को पाकर हम तो ख़ुदा हो गये।
तेरा दर्पण हृदय में बसाकर हम तो ख़ुदा हो गये।
तेरी बातों में समर्पण जीवन हम तो ख़ुदा हो गये।
कण कण में बसाकर सब अर्पण दुनिया से जुदा हो गये।
प्रेम रस में डूबकर मधुवन में तेरे श्रीचरणों में खो गये।-
मंजिल पाना मुश्किल नहीं है जनाब,
मुश्किल है, अपने अन्दर की बुराईयों से लड़ने में।
मुश्किल है,मन की चंचलता पे काबू पाने में।
मुश्किल है, अपने अन्दर की ताकत को पहचानने की।-
तारीखों मैं कैद इश्क़ क्या परवान चढ़ेगा !!
थोड़ी आज़ादी दो हर दिल कमाल करेगा!!
— % &-
//भाव के भूखे//
देखो मन से धर के ध्यान
भाव के भूखे हैं भगवान 2
झूठे बेर खाए शबरी के
झूठे बेर खाए शबरी के
दे दिया नवधा का भी ज्ञान 2
भाव के भूखे हैं भगवान 2
बलि बहन की भक्ति देखी
बलि बहन की भक्ति देखी
दे दिया माता सा स्थान 2 (पूतना)
भाव के भूखे हैं भगवान 2
(कृपया अनुशीर्षक में पढ़े👇🏻👇🏻)
-
मुझे यकीन हो गया है
ईश्वर मुझ पर मेहरबान है
इसलिए आप जैसे लोग भी
मेरी सादगी के कद्र दान है
भले बहुत कुछ न मिला हो
मुझे इस संघर्षभरी जिंदगी से
पर तुम्हें पाकर जिंदगी उबरी
और हर जख्म भर सा गया है
-