भूली-बिसरी यादों का तराना
याद आया वो गुजरा जमाना।।-
Kiran Kajal
(AK18✒️)
1.2k Followers · 182 Following
Love writing - poet ,shayari , story ,quote
Date of Birth : 18th February
Instagram ID : kir... read more
Date of Birth : 18th February
Instagram ID : kir... read more
Joined 2 October 2020
15 JUL AT 22:13
फर्क नहीं पड़ता है मुझे जमाने के होने से
मैं तो डरती हूं सिर्फ तुम्हें खोने से .......!!-
14 JUL AT 15:48
कुछ दिनों पहले एक सत्संग मे सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। कहते हैं संतों की संगति बड़े भाग्य से नसीब होती हैं। उस दिन शायद मेरी किस्मत अच्छी थी।जो मुझे गुरु जनों का सानिध्य प्राप्त हुआ और गुरु वाणी सुनने को मिला। गुरु वाणी सुन कर मन आनंदित हो गया। विचलित मन को असीम शांति की अनुभूति हुई।
मगर एक बात मन में बैठ गई संत महाराज जी ने कहा
आज कल काम बहुत ही आसान और सरल हो गया है।
जिससे समय की बहुत बचत होती है। मगर उन्होंने यह नहीं बताया कि काम आसान और सरल होने के साथ-साथ पहले की अपेक्षा कहीं अधिक बढ़ भी गया है।।
-
14 JUL AT 15:45
हुनर उस उगते हुए सूर्य की भांति होते हैं।
जिसे घने काले असीमित बादल भी उदित
होने से रोक नहीं पाते हैं।।-