वो दिन भी क्या दिन थे.....
It's not a word it's feeling 🥲-
आसान नहीं है जज्बातों को लिखना,
लोग समझ नहीं पाते हैं और लव्स थम ... read more
मैंने तो लोहे और पत्थर को भी पिघलते देखा है,
मोम से दिखने वाले ऐ शख्स !
यह तो बता,
तू किस चीज का बना है ¿........?-
Aaj Mai gum m hu.
Purani yadon k sang m hu..
Jeene nahi dete vo pal jin k
Mai kvabon m hu.
Ab Kya Mai such m khus hu?
Yaadon ko rok nahi sakti,
Pyar ko tok nahi sakti.
Duriyon ko sah nahi sakti,
Ab Mai tumse dur rah nahi sakti....-
#एक सपना है
प्यारा मधुर संगीत कानों में गूंजे,
मां का हाथ सर पर हो और सर गोद में रख लूं।
जीवन का न लोभ हो ना चिंता ना फिक्र,
एक लंबी सांस भर लूं और उसको अंतिम कर दूं।।
-
मैं शब्दों से पिरोया हुआ वाक्य हूं,
एक भी शब्द कम हो जाए तो अधूरा रह जाता हूं।।-
जब जाना ही था ,
तो आए किसलिए ?
जब रुलाना ही था ,
तो हंसाया किसलिए ?
जब सपने तोड़ने ही थे ,
तो चैन से सुलाया किसलिए ?
-
अभी कल की बात थी,
जब उनके लिए हम सबसे खास थे l
बात आज की करें तो मुझ में वह बात नहीं ,
कि हमारी बात कहीं की जा सके .....-
कुछ राज है जो मैं खोलना नहीं चाहती ,
कुछ बात है जो मैं बोलना नहीं चाहती l-
कई सपने ऐसे होते हैं जो दिखते तो सुहावने हैं,
पर हकीकत का राज होता है छुपा हुआ l
प्यार का जोश भी कुछ ऐसा ही है ,
मंजिले तो हसीन होती है पर मुकाम दर्द भरा ll-
इश्क का तो नहीं पता 🤷
पर तुम्हारी एक झलक देखकर 👀
चार बातें कर कर👄
मिलने वाला सुकून जिंदा रहने के लिए काफी है....😴-