Mahesh D   (Mahesh D)
947 Followers · 189 Following

read more
Joined 9 January 2020


read more
Joined 9 January 2020
27 AUG AT 14:21

भगवान गणेश हमें कर्तव्यनिष्ठा, और सिखाते सब का सम्मान।
माता-पिता का सम्मान करना ,कार्य पूर्ण करने का धैर्य को जान ।।
अपने संपूर्ण ज्ञान और बुद्धि का उपयोग, विनम्रता रखना जीवन में,
अपने आप को स्वीकार करना,महत्वपूर्ण जीवन समर्पण का दान।।

-


27 AUG AT 14:09

पूरे ब्रह्मांड की बजाए माता-पिता की कर ली परिक्रमा
सभी प्रथम पूज्य कहलाए गणेश,ये ब्रह्मांड का करिश्मा

-


15 AUG AT 11:41

भारत माॅ॑ के आंचल बचाने को, वीरगति जिसने पाई
करोड़ों बार नमन है उनको, परम गति जिसने पाई
मर मिटें वह वतन के खातिर, मौत से वह झूल गए
हर हिंदुस्तानी का अभिमान पाने,शहादत, जिसने पाई

-


20 JUL AT 11:29

आदत नहीं है मेरी,किसी और की दीवार गिराने में
बस दिल से, एक आरज़ू है,उसे उस पार ले जाने में

-


25 APR AT 11:24

तू आदत है मेरी,ज़िन्दगी के संग रहेगी
वो हालत कैसे हो,मोहब्बत रंग रहेगी
जुनून सवार है मुझे, दिल के रिश्ते का
तकलीफ ना आए तुझे,मेरी जंग रहेगी

भर भर लुटाऊं खुशियाॅ॑ तेरी झोली में
आदत ही नहीं, वादा है, मेरी बोली मैं
सुब्ह औ शाम, यादों में तेरा बसेरा है
मुसलसल दिल के अरमान वै खोली में

पैगाम यह देना चाहता हूॅ॑ मैं प्यार को
मुहब्बत की तस्वीर से मेरे दिलदार को
न कभी दर्द हो उसके दिल के कौने में
बदस्तूर जारी है, इश्क़ के इज़हार को

-


8 MAR AT 11:42

आदिशक्ति का रूप धारण करके आज की नारी ने जो ठाना है।
कालरात्रि दुर्गा रूप, जगदंबे बनकर स्वयं तेज दिखाना है।
अब वो अबला नादान नहीं , हर पल स्वाभिमान से जीती है।
दुराचारी अनाचारी बलात्कारी राक्षसों को मार गिराना हैं।


(अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बहुत-बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं)

-


26 FEB AT 8:06

जीवन में यदि आत्मिक संबंध में गांठे पड़ जाए, तो उन्हें प्रेम से धीरे-धीरे कोशिश करके खोली जा सकती है
जल्दबाजी में अनावश्यक रूप से कैंची चलाने से क्या फायदा?

-


25 FEB AT 13:08

आपकी मुस्कुराहट किस काम की, जो दूसरों को खुश न कर सके।
आपकी वो आहट किस काम की, जो दूसरों को जागृत न कर सके।।
इंसानियत के दम पर ही, इंसान इक शख्सियत का मक़ाम हासिल करता हैं
आपकी वो चाहत किस काम की, जो दूसरों को प्रोत्साहित न कर सके।।

-


22 FEB AT 14:46

👍विनयशील और मधुर वाणी मनुष्य के वह अलंकार हैं जो जीवन में, व्यक्तित्व को आकर्षक बनाते हैं 👍

-


20 FEB AT 12:42

कार्य की मुसीबतें ,प्रभाव से हटाइए
कार्यशील हो सदा ,अनंत से मनाइये
जीवनी लिखी तूने, इसे प्रखर कीजिए
काम की भक्ति कर,गुमान त्याग दीजिए

-


Fetching Mahesh D Quotes