Munish Anand   (Munish Anand)
75 Followers · 2 Following

Love and peace
Joined 27 October 2021


Love and peace
Joined 27 October 2021
7 HOURS AGO

जैसे रौशनी जलाने के लिए बिजली की तारो में करंट का होना जरूरी है,
वैसे ही धरती पर बेहतर इंसान बनने के लिए इश्क करना बहुत जरूरी है!

-


23 HOURS AGO

व्यवहार से... प्रयास से...
सहयोग से... हार से न घबरा के...
जीत की खुशी को पचाना पड़ता है,
सबका सामना करके जीवन सजाना पड़ता है!

-


YESTERDAY AT 0:21

तुमसे रूठना
तुमसे नाराज होना
तुम्हे नजरअंदाज करना

-


14 JUL AT 22:58

ये शाहजहा के बनाये
ताजमहल ब्रांड वाली नही
मेरी बीबी के हाथो की बनी
रतन जी टाटा की चाय है😜

-


14 JUL AT 22:53

ममता... जिंदगी बदल देती है...!

-


14 JUL AT 22:51

क्योंकि नजर चूकते ही,
कभी कभी बहुत कुछ
अनमोल छूट जाता है!

-


13 JUL AT 14:52

अपनापन अगर हो तो जबरदस्ती करनी नही चाहिए
जो भी चाहिये अपनो से बस प्यार से मांग लेना चाहिए

-


13 JUL AT 13:53

जो हो सकता है वो हो चुका है
अब डरे भी तो किससे डरे
उससे बुरा हो नही सकता
इस बात से भी आश्वस्त है
जिंदगी रोज नई सीख देकर भंडार भर रही है
ऐ डर अब तुझसे डर लगता नही है...
मजा इस बात का नही है
सब कुछ हासिल है कर लिया
मजा तो बस इस बात का है
जो मिला उसका पूरा आंनद लिया
उमंग हार नही मानने दे रही है
ऐ डर अब तूझसे डर लगता नही है...
तरक्की की परिभाषा क्या है
ये तो वाकई पता नही है
रोज नये अनुभवो को पाकर
जिंदगी प्रफुल्लित हो रही है
शिकायत जिंदगी से कोई नही है
ऐ डर अब तुझसे डर लगता नही है...
लक्ष्य छोटे छोटे ही साधे
कुछ पाये और कुछ गवायें
जो भी पाए लक्ष्य उन्हे ही
बस उपलब्धि मान ली है
सबका साथ है खुशी ये भी कम नही है
ऐ डर अब तुझसे डर लगता नही... है

-


13 JUL AT 12:12

कभी कभी दोनो हाथो में
पसंदीदा लड्डू का होना भी,
दुविधा का सबब बन जाता है
कौन सा पहले खाया जाए!!

-


13 JUL AT 11:58

जरूरी नही है आप
किसी को कुछ देकर,
पीठ थपथपाकर भी
हौसला बढ़ा सकते है!

-


Fetching Munish Anand Quotes