जैसे रौशनी जलाने के लिए बिजली की तारो में करंट का होना जरूरी है,
वैसे ही धरती पर बेहतर इंसान बनने के लिए इश्क करना बहुत जरूरी है!-
व्यवहार से... प्रयास से...
सहयोग से... हार से न घबरा के...
जीत की खुशी को पचाना पड़ता है,
सबका सामना करके जीवन सजाना पड़ता है!-
ये शाहजहा के बनाये
ताजमहल ब्रांड वाली नही
मेरी बीबी के हाथो की बनी
रतन जी टाटा की चाय है😜-
अपनापन अगर हो तो जबरदस्ती करनी नही चाहिए
जो भी चाहिये अपनो से बस प्यार से मांग लेना चाहिए-
जो हो सकता है वो हो चुका है
अब डरे भी तो किससे डरे
उससे बुरा हो नही सकता
इस बात से भी आश्वस्त है
जिंदगी रोज नई सीख देकर भंडार भर रही है
ऐ डर अब तुझसे डर लगता नही है...
मजा इस बात का नही है
सब कुछ हासिल है कर लिया
मजा तो बस इस बात का है
जो मिला उसका पूरा आंनद लिया
उमंग हार नही मानने दे रही है
ऐ डर अब तूझसे डर लगता नही है...
तरक्की की परिभाषा क्या है
ये तो वाकई पता नही है
रोज नये अनुभवो को पाकर
जिंदगी प्रफुल्लित हो रही है
शिकायत जिंदगी से कोई नही है
ऐ डर अब तुझसे डर लगता नही है...
लक्ष्य छोटे छोटे ही साधे
कुछ पाये और कुछ गवायें
जो भी पाए लक्ष्य उन्हे ही
बस उपलब्धि मान ली है
सबका साथ है खुशी ये भी कम नही है
ऐ डर अब तुझसे डर लगता नही... है-
कभी कभी दोनो हाथो में
पसंदीदा लड्डू का होना भी,
दुविधा का सबब बन जाता है
कौन सा पहले खाया जाए!!-