Munish Anand   (Munish Anand)
76 Followers · 2 Following

Love and peace
Joined 27 October 2021


Love and peace
Joined 27 October 2021
4 HOURS AGO

मेरे बस में यही था
मैने जितनी बार चाहा
उतनी बार पुकारा तुमको
तुमने सुना नहीं रोका खुदको

-


8 HOURS AGO

उम्मीदे ढूँढ लेता हूँ मैं
हर रोज कुछ न कुछ
जिंदगी से पा लेता हूँ मैं

-


10 HOURS AGO

Headache, stress, worry
Keeps away a cup of tea.

-


YESTERDAY AT 19:11

वक्त अच्छा हो तो सलाह देता है
अगर खराब हो तो सलाह लेता है

-


23 MAY AT 15:10

प्राण ही नहीं चले जाते है,
कभी कभी...
हम जिंदगी ही हार जाते है!

-


23 MAY AT 0:48

और भरोसा अपने फैसले पर पूरा करो...
फैसला लेकर यू-टर्न... मजबूरी में ही लो!

-


23 MAY AT 0:31

सफर कोई भी हो... आसान
किसी भी उम्र में नही होता है!
झटके सहने का वक्त के साथ
बस तजुर्बा बढ़ता जाता है!!

-


23 MAY AT 0:14

झूठे दूर से हाल चाल लेते है
सच्चे करीब आकर साथ देते है

-


22 MAY AT 23:25

कुछ लोगो पर ध्यान केंद्रित करके सहमति के साथ निर्णय लेना आसान है!
पर खयाल अगर कई लोगो के समूह का हो तो त्याग करने ही पड़ते तमाम है!!

-


22 MAY AT 0:17

मुझे लगा इसलिए सवार हुई पागलपंती

-


Fetching Munish Anand Quotes