सत्य को तथाकथित 'सच्चों' से संघर्ष करना पड़ता है ना कि पूर्ण 'झूठों' से।
-
जब तक मनुष्य और परमात्मा के बीच दलाल रहेंगे तब तक धर्म के नाम पर हिंसा चलती रहेगी ।
धर्म का अर्थ व्यक्ति का किसी अदृश्य शक्ति से या स्वयं से साक्षात्कार है जिसमें कोई दूसरा आंशिक रूप से सहायक हो सकता है पर इसका संबंध किसी समुदाय या भीड़ से नही है यह बात हर एक को ध्यान मे रहनी चाहिए तभी आगे की यात्रा सम्भव हो सकेगी ।।-
जब आप किसी धर्म (तथाकथित) को
अन्य के तुलना में अच्छा या बुरा कहते या मानते हो,
इसका सिर्फ़ एक वज़ह है, और वो यह कि आप
अन्य के बारे में या तो बिलकुल भी नहीं
या बहुत कम जानते हो।-
सभी स्थानीय कश्मीरी पंडित आज विस्थापित हो गए।तत्कालीन कश्मीर के हिन्दू राजा जो भारत मे विलय चाहते थे उनके इच्छा का भी कोई महत्व न रहा।
और पाकिस्तानी आतकंवादी घुसपैठ बनाकर अपने आपको स्थानीय नागरिक बता आजादी की लड़ाई लड़ रहे है। वाह रे आजादी।-
मैं अक्सर प्रेम और अधिकार की रेखा के बीच में खड़ा रहता हूं और देखता रहता हूं ख़ुद को बंधा हुआ उन कच्चे धागों के जाल में जो मैंने ख़ुद बुने हैं तथाकथित अपनों को ख़ुश करने के लिए!
-
मच गया है बवाल किसान को मवाली कहने से,
भीड़तंत्र में बन गए नेता,आंसू घड़ियाली बहाने से..!!
#तथाकथित_किसान-
खुद से प्यार करने का मतलब,
दूसरों से नफरत करना नहीं होता।
खुद से प्यार करने की जिद में,
नफरतें बढ़ती जा रही हैं।
नहीं चाहिए तथाकथित खुले विचार।।-
सीढियां चढ़ने के फितूर में
न जाने कितनों के साथ खो दिए,
जब कदम लड़खड़ाया और धड़ाम से गिरे
तब पाया कि कुछ अपने अब भी थे इंतज़ार में खड़े।-
इरोटिक के नाम पर भद्दे और अश्लील लिखने
वाले कवि और लेखकों से निवेदन हैकि मुझे फॉलो
ना करें और ना ही कोलाब के लिए आमंत्रित करें.
अगर इन कवियों को लगता हैं की वो वात्सयान हैं तों
अपना मुँह ना छिपाये, कुत्ते, बिल्ली, घोड़े की dp ना लगाए.. अगर उनका लेखन इतना शानदार हैं तों अपनी
ओरिजिनल id के साथ आये.. आपके परिवार के सदस्य
भी तों आपकी प्रतिभा से परिचित हो.-