Shakti 🧚‍♀🧚‍♀🎉   (Shakti)
465 Followers · 147 Following

Writes some emotions,
But i m not a writer.
Joined 30 April 2020


Writes some emotions,
But i m not a writer.
Joined 30 April 2020

संभाल लिए जाते हैं,,
सुख की आंखों के साथ
हर बार निहार लिए जाते हैं..!!

-



बड़ी मुश्किल से खुद को समेटा है
फिर से बिखरने की अब चाह नहीं,,!!

-



"The smartest act of your life will be when you have to step back to cross the valley of bad time to move ahead in life for a better version."

-



सत्य मेरे सामने है
जनम और मृत्यु
इनके बीच में भी सत्य ही है
जो जन्म और मृत्यु के बीच के
जीवन से हार जाता है
वहीं सत्य खोजने जाता है
जीवन जीते जीते सत्य
स्वयं ही हमारे सामने आता रहता है
ईश्वर है तभी मेरा जीवन है
मुझे उसको नहीं खोजना
मुझे जीवन भर जीना है
मृत्यु के इंतजार में
फर्क पड़ता है कि कैसे जीया
जीवन जीने का तरीका ही
पूर्ण सत्य है
यही एक खोज है,,,,

-



अल्फ़ाज़!
कल एहसास खामोश होंगे..!!

-



चाय की महक
दिल में उठे तूफानों पर भारी पड़ती है,
चाय पिया करो जानेमन
दिल की उम्र बढ़ जाएगी,,,,,,!!!

-




मोहन सी सूरत हो प्रिय की
कब चाहा!

मगर तुम प्रेम रक्षक हो प्रिय
बस इतना चाहा!

-



तुम्हें बताना है
ख्वाब टूट भी जाते हैं
इसलिए बता न सके

-



I would open it for all who can read
irrespective of age....

-



लगता है ना
Efforts, प्रयत्न, श्रम
मेहनत करनी पड़ती है
खुश रहने के लिए
जोर लगाना पड़ता है
जबकि सब चाहते हैं कि
सामने वाला खुश ना रहे
ईर्ष्या, कुढ़न जब तब
खुशियों का रास्ता रोक लेते हैं
उन्हें लांघना पड़ता है
गिर जाने का डर लगा रहता है
खुश रहने के लिए
बहुत जोर लगता है साहब

-


Fetching Shakti 🧚‍♀🧚‍♀🎉 Quotes