Shakti 🧚‍♀🧚‍♀🎉   (Shakti)
448 Followers · 147 Following

Writes some emotions,
But i m not a writer.
Joined 30 April 2020


Writes some emotions,
But i m not a writer.
Joined 30 April 2020

वो मखमली एहसास
धीरे धीरे
कब दरदरा सा हो गया
हम जान नहीं पाए!
जब जाना
तब संभाल नहीं पाए!!

-



कल से मिलने के लिए
कितने जतन किए
मगर रोज वही
आज
सामने आ जाता है
जिसकी आंखों में
मैं खुद को
कहीं नहीं पाती हूं

मुझे कल से मिलना है,
वो आज ही आकर
क्यों नहीं मिल पाता!
मुझे पता है
उसकी नशीली आंखों का
नशा मैं ही हूं
इसलिए वो
मुझसे नहीं मिलता,,,

-



everyday mornings.
A cup of tea,
Some thoughts to write,
Someone to remember,
Someone to text,
Some memories to swallow,
some memories to smile,
the tea is finished,,,,,

-



पथरीली, कंटीली या अग्निपथ
हम हर राह चल लेते हैं
तेरे अहसास को
मरहम बना जख्म भर लेते हैं,,

-



सुना है जिनकी बहनें होती हैं
वो लड़के बड़े सज्जन होते हैं !
,,,,
All men!!
Prove it!!!

-



जब आप किसी की बुराई करते हो तो बुरा वो नहीं sound होता जिसकी आप बुराई कर रहे हो, वरन् आप स्वयं ही उस समय, बुरे sound होते हो,,,,

-



खोने का मतलब हर बार
ढूंढ़ लेना नहीं होता
सिर्फ खो जाना होता है,,

-



और विनम्र होने की शुरुआत
पहले अपने घर से करें,,,,
अपने बच्चों से करें,,

-




भावनाएं आईं
फिर चाहतें आईं
चाहते पूरी नहीं
तो दर्द होना बना
फिर दिल टूटा
दिमाग की नसों का फटना
और सब नष्ट
इसलिए सबसे पहले भावनाओं को मार देता है इंसान!!
बस फिर संसार का हाल ये है
रोज कोई अपना अपने को मार रहा है,,,

-



कैद कर दिया मुझे चाहतों के जाल में
और फेंक दिया भावनाओं के भंवर में!

समझाते हैं मुझे बार बार
और कहते हैं कि यही प्यार है!!

-


Fetching Shakti 🧚‍♀🧚‍♀🎉 Quotes