Calmkrishna   (Calmkrishna)
2.3k Followers · 169 Following

सहज, शांत, उन्मुक्त ।
Joined 22 May 2018


सहज, शांत, उन्मुक्त ।
Joined 22 May 2018
26 JUL AT 23:18

नियम, कानून, नैतिकता बहुत सतही चीजें होती हैं,
पूर्ण बदलाव, आंतरिक होश के साथ ही आता है।

-


6 JUL AT 22:56

एक बार जब आप सच के साथ चल पड़ते हैं तो रास्ते भी अपने आप खुलने लगते हैं।विचार करने से और विचार मिलते हैं, मंज़िल नहीं।

-


16 JUN AT 13:23

"मैंने सुना है AI सब कुछ कर सकती है...

तो क्या मेरा वजन कम कर देगी?

क्या पापा मुझसे फिर वैसे ही बात करेंगे जैसे बचपन में किया करते थे?

क्या अनामिका मेरे प्रेम की गहराई समझ पाएगी?

क्या नगरपालिका के बाबू, नीलम चाची की पेंशन के लिए अब रिश्वत नहीं लेंगे?

और क्या ताऊजी, ज़मीन के लिए अब पापा से झगड़ा नहीं करेंगे?

AI ने जवाब दिया - "एक मासूम उम्मीद, जो टेक्नोलॉजी से नहीं, इंसानियत से पूरी हो सकती है।"

-


14 JUN AT 23:39

तुम्हें हर वक्त सोचता हूँ मैं,
तुम्हें मेरी सोच घटिया लगती है?

-


13 JUN AT 23:38

विचार और जीवन के बीच में जितना अंतर होगा,
उतनी मन में उलझन रहेगी।

-


2 JUN AT 23:16

सफलता की कोई सार्वभौमिक परिभाषा नहीं है,
यह आपके मानसिक दायरे पर निर्भर करती है।

-


2 MAR AT 12:00

किसी को छू लेना
और
किसी को छू जाना
दोनों अलग अलग बातें हैं।

-


2 MAR AT 11:56

पुरुष हृदय असल में होता है बर्फ़ जैसा कठोर,
जो स्नेह के ताप से बह जाता है पानी सा।

-


17 FEB AT 8:39

सब दूरियों का मतलब खोना नहीं होता,
हर बिछड़न पर दोस्त रोना नहीं होता,

उम्र गुजर जाती है, एक घर में साथ रहते,
पास रहना ही , पास होना नहीं होता।

-


16 FEB AT 16:30

सत्य का कोई रास्ता नहीं होता,
सब रास्ते माया के ही होते हैं,
उन रास्तों से होते हुए सत्य तक पहुंचा जा सकता है।

-


Fetching Calmkrishna Quotes