नियम, कानून, नैतिकता बहुत सतही चीजें होती हैं,
पूर्ण बदलाव, आंतरिक होश के साथ ही आता है।-
एक बार जब आप सच के साथ चल पड़ते हैं तो रास्ते भी अपने आप खुलने लगते हैं।विचार करने से और विचार मिलते हैं, मंज़िल नहीं।
-
"मैंने सुना है AI सब कुछ कर सकती है...
तो क्या मेरा वजन कम कर देगी?
क्या पापा मुझसे फिर वैसे ही बात करेंगे जैसे बचपन में किया करते थे?
क्या अनामिका मेरे प्रेम की गहराई समझ पाएगी?
क्या नगरपालिका के बाबू, नीलम चाची की पेंशन के लिए अब रिश्वत नहीं लेंगे?
और क्या ताऊजी, ज़मीन के लिए अब पापा से झगड़ा नहीं करेंगे?
AI ने जवाब दिया - "एक मासूम उम्मीद, जो टेक्नोलॉजी से नहीं, इंसानियत से पूरी हो सकती है।"-
सफलता की कोई सार्वभौमिक परिभाषा नहीं है,
यह आपके मानसिक दायरे पर निर्भर करती है।-
पुरुष हृदय असल में होता है बर्फ़ जैसा कठोर,
जो स्नेह के ताप से बह जाता है पानी सा।-
सब दूरियों का मतलब खोना नहीं होता,
हर बिछड़न पर दोस्त रोना नहीं होता,
उम्र गुजर जाती है, एक घर में साथ रहते,
पास रहना ही , पास होना नहीं होता।-
सत्य का कोई रास्ता नहीं होता,
सब रास्ते माया के ही होते हैं,
उन रास्तों से होते हुए सत्य तक पहुंचा जा सकता है।
-