QUOTES ON #आशावादी

#आशावादी quotes

Trending | Latest
31 JAN 2021 AT 10:28

मतलबी, स्वार्थी, दयावान, आशावादी
ये सभी जीवन के कई चरण हैं
पर यहाँ ज़िन्दगी सहजता से जी लेना ही
इस जीवन में सबसे मूल्यवान है

-


26 JUL 2019 AT 16:21

ये जो तुम छोटे से कारण से
दुःखित हो
स्वयं को दोष देने लगती हो।
क्षणिक विफलताओं से
हारी हुई महसूस कर
हीन भावना से
ग्रसित होने लगती हो..
एक बार मेरी आँखों से
स्वयं को देखो प्रिय
जिन प्रतिकूल परिस्थितियों का
सामना कर तुम तटस्थ
खड़ी हो
तुम अति साहसी हो
तुम आशावादी हो
स्वयं को पहचानो
मेरी आँखों से....

-


9 SEP 2020 AT 23:32

ये जानते हुए भी दुःखी होते हो
खो जाने के डर से विचलित क्यों होते हो?
गम है गर तो खुशी भी आएगी
सुखी डाल पर एक दिन हरियाली भी छाएगी
फिर भी आस का दामन आँसूओं से धोते हो
तुम वक्त के इम्तिहान में सब्र क्यों खोते हो?

-


17 APR 2021 AT 8:34

सौभाग्यशाली होता है जिसे यह अद्भुत जीवन मिलता है।
इसलिए जहां है वहीं आनंद से जीने की कोशिश करता है।।

निराशा की आदतें छोड़ देता है,आशावादी होकर जीता है।
ऐसा जीवन तार्किक,वैज्ञानिक रूप से सरल,सहज़ लगता है।।

-


3 JUL 2020 AT 22:24

इस शहर के किसी कोने में एक आशावादी शख्स रहता है,
जो घूम-२ कर दुनिया में सकारात्मकता का प्रचार करता है,
कोरा आशावादी वह शख्स यथार्थ से दूर भटकता फिरता है,
"धीरे-२ सब ठीक हो जाएगा" सबसे कहता वो फिरता है,
पर यही आशावाद उसे पलायन की ओर ले कर जाता है,
परिणाम से कोसो दूर वह यथार्थ का सामना करने से भी कतराता है,
वह शख्स और कोई नहीं हमारे अंदर बैठा वह डर है,
जो हमें हमारे सुखद क्षेत्र से कभी निकाल ही नहीं पाता है,
हमे आशा की मीठी गोली दे कर सुहाने सपने दिखता है,
पता हमे भी है कि वो सपना कभी सच नहीं हो पाता है,
पर फिर भी उसे पाने की चाह में वह मृगतृष्णा में जाता है,
इस शहर के किसी कोने में एक आशावादी शख्स रहता है।

-


24 JUN 2017 AT 13:35

कमाल के आशावादी लोग हैं हम । बीमा कराने का समय नहीं है पर स्वेटर खरीदते समय अगले पंद्रह साल तक की सोचेंगे ।

-


12 APR 2021 AT 10:53

उम्मीदों का सवेरा वही होता हैं
जो निराशाओं के पथ को छोड़
नई आशाए लेकर चलता है।

-


24 NOV 2020 AT 19:10

....

-


5 OCT 2018 AT 19:01

न डर न सहम
न मना ग़मों का मातम
मत हो उदास
गर खुशियां ना हों पास
दुख खेलता है आँख मिचौली
करता रहता है ठिठोली
फाड़ कर निकलेगा एक दिन
उत्साह का समंदर
ग़मों की चादर
अभी कुछ भी तो नहीं
खोया है हमने
अभी कहाँ आया है अवसर

-


14 SEP 2021 AT 20:32

जिंदगी की राह जरा मुश्किल जरूर है
पर नामुमकिन कतई नहीं।

-