उठ रही है आंधिया,
दिल में कुछ टूट गया है,
सपनो की चाहत में ,
अपनों का हाथ भी छूट गया है,
क्या मुकद्दर है मेरा ,
क्या मेरी जिंदगानी है,
आज बारिश भी न छुपा सका ,
मेरी आंखों का पानी है।-
हूं मैं साधारण सी स्नेहशील स्त्री ,
जिसके दामन पे है ह... read more
जितना देख सकते हो,
उतना बड़ा सपना देखो
जितना सोच सकते हो ,
उतना अच्छा सोचो
जितनी अच्छी आदतों को
अपना सकते हो अपनाओ
जितना डट कर मेहनत कर सकते हो,
उतनी मेहनत किया करो।
फिर एकदिन उतनी ही बड़ी
" कामयाबी " मिलेगी जितनी आपने सोच रखी हैं।-
लोग मौज मस्ती में दिन गुजार रहे है
उधर कुछ वीर जवान कुर्बान हो रहे थे,
ये कैसी आज़ादी है देश की?
क्या भूल गए सब उन दिनों को?
जब आज़ादी की लड़ाई में
देश कब्रिस्तान हो रहे थे।-
कोसो दूर शोरगुल से,
एकांत में जीने का मन करता हैं।
बस एक कप चाय हों ,
और कुछ अच्छा पढ़ने का मन करता हैं।-
आसान नहीं है लड़की होना
धीरे चलो , धीरे बोलो ,
अकेले बाहर मत जाओ
ये मत करो वो मत करो
लोग क्या कहेंगे समाज क्या कहेगा
दुनिया क्या कहेगी
तुम लड़की हो , तुम कमजोर हो
तुम्हे सिर्फ चूल्हा चौका ही शोभा देता है
और भी ना जाने कितनी ऐसी बाते है
जिनसे लड़कियों को डराया जाता है
लड़कियां कमजोर होती नही है
उन्हे कमजोर बनाया जाता है ।।
-
सफलता की राह में ,
तुम्हे गिराने वाले तो बहुत आयेंगे
अगर तुमने सफलता हासिल कर ली
तो वही लोग तुम्हारी पीठ थपथपाने आयेंगे
-
Lord Krishna says
अगर कर्म अच्छे करोगे तो
फल की चिंता होगी ही नहीं।-
आप से मिला अपनापन
आप से मिला प्यार
आप ही ने बनाया मेरा परिवार
आप ही मेरा सबकुछ
आप ही मेरी जान
आपकी जीवनसाथी हूं
I love you मेरी जान।
-
How we can say 'Good Morning' in different languages?
English -Good morning.
Hindi-Shubh prabhat.
French-Bonjour.
Spanish-Buenos dias.
German -Guten morgen.
Korean -Joh-eunah-chim-ee-eh-yo.
Japenese -Ohayo gozaimasu.
Italian -Buongiorno.
-
इन हवाओं में जरूर कुछ खास है
एक अजीब सी मुस्कुराहट मेरे पास है,
हां कुछ अजनबी एहसास है
क्योंकि मेरा हमसफर मेरे साथ है।-