मेरा मन उदास था
खोया था उसके प्यार में
मन में उसकी यादों की लहर
मानों समुद्र में हिलोरें लेती हुई बह रही थी ।-
कर्म ऐसे रखो की तुम्हारी वजह से किसी का
दिल न दुखे...ॐ न... read more
तरह था उसका मिलना,
आँखे खुली तो देखा..
टूटा सब कुछ था अपना...।-
इस प्यार को बेनाम ही रहने दो
जो रिस्ता हैं वो बने रहने दो,
जब तक जिंदा हूँ
अपने दिल में रहने दो,
तेरे बिन बहुत अकेला उदास सा हूँ
तुझसे बिछड़ के बेजान सा हूँ,
ना जाने जिंदगी कब रूठ जाये
अपना नाम मेरे होंठो पर रहने दो।-
वाकिफ हूँ तेरी बेरुखी से में
के अब तेरे दिल में वो प्यार नही
था कभी जो दोनों के दरमियां
अब तुझमे वो दिखता नही।-
ये तन्हाइयां भी अजीब है साहब
जो इसमे डूबा डूबता ही चला गया...-
सबका जीवन खुशहाल रहे
मिलजुलकर सब गुनगुनाये
प्रेम को जीवन आधार बनाये
आओ मिलकर सब एक हो जाये
प्रेम से जीवन को महकाये-
सहकर भी सह ना सका
तेरे दूर जाने के गम को
भूलकर भी भूला ना सका-
💔क्या खूब खेला वो मेरी मोहब्बत से💔
💔पहले की दिल्लगी उसने💔
💔फिर तड़पता हुआ अकेला छोड़ गए💔-
सुकून तलाश रहे थे
दर-बदर भटक रहे थे
उन्हें क्या पता था
सुकून जो था उनका
वो कबका पीछे छोड़ आये थे।-