वह दिन खो दिए हैं इस जमाने ने
जिस जमाने में एक पत्र हम
महीने भर में प्राप्त करते थे मगर इस जमाने में तो 10 मिनट बाद रिप्लाई किया तो एक दूसरे में तकरार बढ़ने लगता है...!-
■ हे प्रिय...
यूँ ना तुम मेरे दिल से खेलो, अगर रिप्लाई नहीं देना तो चल छैया-छैया वाला मोबाइल ले लो।
😂😂-
केई तरह के कमेन्ट
किये और पढे़ ,मगर
"वाह" और "बहुत खूब"
काफी पूराने है और इनका
कोई तोड़ नही है।
-
रिप्लाई न देना भी.... एक बहुत बड़ी कला हैं
रिश्ता टूटने से अच्छा है... कि उसे..
ख़ामोशी सें ही सही पर जिंदा रखने में हीं भला हैं-
ज़रा-सी देर से रिप्लाई होने की वजह से अब रिश्ते तक टूट जाया करते हैं..;
सोचो उनका सब्र और विश्वास कितना मजबूत रहता होगा जब चिट्ठियाँ लिखी जाती थी...!!-
सुनो....,
तुम सलाह देते हो मुझे,
बारिश में न भीगने की !
लेकिन मैं क्या करूं...?
एक वो , दूसरी चाय
और तीसरे उन दोनों के साथ तुम,
मुझे हमेशा से पसंद हैं।-
अगर मुझसे कोई कहे इश्क़ क्या है तो
मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा उनके रिप्लाई
का इंतजार करना ही मेरे लिए इश्क़ है ..!!-
तू पूछ तो सही मैं दूंगी जवाब सभी ,
पर अब तुझे मेरे जवाब सच्चे कहाँ लगते हैं ...
तूने खुद तो पलट कर देखा तक नही ,
और लोग मुझे बेवजह कसूरवार कहते हैं ..-
जो लोग हमसे रोज़ बात करने की बात किया करते थें...
उनके पास आज हमारे मैसेज का रिप्लाई करने तक का समय नहीं हैं....।-
अगर वाईफाई और रिप्लाई की स्पीड स्लो हो जाए तो समझ जाना कनेक्शन कहीं और जुड़ गया है
-