चुलबुली सी हंसी जिसकी, बातें शरारती (तीखी मिर्ची)
नटखट वो इतनी कि गुलाब हलवे पर भी मुझे हर बार चिढ़ाती👇
आह!हा हा!! नेहा दीदी यार कितना टेस्टी है और
मेरा तो पेट भी भर गया, ऐसे ही पड़ा है फ्रिज मे एक ओर डिब्बा...
आपको पसंद है क्या??वो चाऊमीन भी साथ भिजवाने है क्या?
जल्दी बता दो आप😹😁 hahaha
नादान सी शक्ल लेकिन, दिमाग तो हे राम !
सुंदर, स्मार्ट, पूरी रचनात्मकता से भरी
खुशी की चहक उसकी, प्यारी-प्यारी बातों मे है भरी👇
नेहा दीदी नेहा दीदी! आज क्लास टेस्ट मे मैं फस्ट आयी,
आज मैनें यूट्यूब देखकर केक बनाया, ये वाला नया मेकअप
मंगवाया, मेरे कान्हा जी के लिए सुंदर हार सजाया ।।
लड्डू गोपाल की करती है सेवा, सच्चे मन एवं भाव के साथ
संवारती, खिलाती, ढेरों बातें करती उनके साथ और
मुझे भी दर्शन करवाती बनकर उनकी हक़दार👇
देखो दीदी आज मेरे गोपाल जी का बर्थडे है
इसलिए पूरा सजाया है उनके झूले को, चाॉकलेट भी लायी हूं
उनके लिए इतनी सारी मैं तो ...देखो देखो ।।
दिल की साफ और आवाज तेज तर्रार
बहस में ना टिकने दे किसी को भी अपने आस-पास
डांस चाहे जो करवा लो, हमेशा घूमे मानो बिंदास
उम्र से बड़ी सोच, सब से मेलजोल भरा रखे स्वभाव
अपनत्व इतना प्यारा कि,जैसे खुद लट्टू गोपाल बोले उसकी जुबां
हर्षु तुम्हारा ❤️All The Best ❤️मेरे लिए बड़ा ही है खास़ !!
©Neha Rajpurohit
-
पाक की हरकतें देश के गद्दारो को नहीं दिखती हैं
जब भारत पाक को खदेड़ता है...तो
नमक हराम़ो को मिर्ची लगती हैं-
तू तो साईकल से जा रहा था,
मैं तो पेट्रोल भरा रहा था,
तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूँ-
ये मिर्ची किस मौसम में लगती है?🤔
इसका कोई खास मौसम नहीं होता,
जब भी सच बोलो तो लग जाती है।
😂😂😂-
तेरे इश्क़ में इन आँखों ने कुछ ऐसे ख्वाब बसा लिए
जैसे ताज़ा लगी चोट पर हरी मिर्च का लेप लगा लिए।-
जवानी जोर जोर से चिल्लायेगी,
मिर्ची पीस के तो देखो..!! 😂🙏-
ये सारी-की-सारी लाल-मिर्ची पीसकर तुम्हारे मुंह में ठूंस दूंगी
कल सुबह तुम्हारे (रिक्त स्थान) का क्या हाल होगा सोच लेना-
मारवाड़ी मिर्ची सी तीखी तेरी बातें,
कोई जिद पर अड़ी है,
तभी तो आज तू,
यूं चुपचाप खड़ी है।-
■ जाने वो कैसे लोग थे, जिनको प्यार के बदले प्यार
मिला।
हमने तो जब-जब गुड़ माँगा, मिर्ची का अचार
मिला।-