Neha Rajpurohit  
922 Followers · 85 Following

read more
Joined 10 September 2017


read more
Joined 10 September 2017
11 DEC 2023 AT 19:44

Read In Caption.........✍️

-


25 AUG 2023 AT 2:19

संघर्ष शब्द अपने आप में कहीं ना कहीं कुछ भारीपन का अहसास करवाता है परंतु सहद्यता से स्वीकार किया संघर्ष सदैव ही जीवन में सकारात्मक चुनौती का रूप धारण कर लेता है।

संघर्ष के मापन का आधार-निर्धारण संभवत लगता है कि सीमित निश्चित मापदंडों के ढांचे में पूर्ण समाहित कतई नहीं हो सकता।.....इसका एकमात्र सर्वविदित और सर्वाभूतित यह लगता है कि संघर्ष प्रत्येक के लिए भिन्न-भिन्न स्थिति और भिन्न-भिन्न मात्रा में होता है...👇

एक बच्चे के लिए टूटे हुए खिलौने को अपनी मां के समक्ष बताना,संघर्ष भरा लगता है।....वही मां-बाप के लिए वैसा पुन: खिलौना खरीद कर ला देना,संघर्ष भरा लगता है।...... वही उस खिलौने को बनाने वाले को खुद का जीवनयापन करना,संघर्ष भरा लगता है....और तो और खिलौने की फैक्ट्री के मालिक को प्रगतिशील लाभ का अर्जन करना,संघर्ष भरा लगता है।

इस जीवन रूपी माटी के खिलौने ही तो हैं हम सब भी !! माटी के कण-कण में संघर्ष ढूंढ लेते हैं बस इस कण-कण,कदम-कदम पर सहद्यता को / सहजता को संभव स्वीकारने को साध ले अगर तो....
संघर्ष और सुकून,
संघर्ष और सफलता,
संघर्ष और सहजता में
दूरी स्वत: ही समाप्त हो जाएगी।.....स्वत: ही।।

💫दोहरी पट जीवन...एक पट समझे संघर्ष वहीं दूजे पट सहज ...!! 💫

संक्षिप्त शब्दारोपण का प्रयास....🙏

- Neha Rajpurohit

-


29 JUL 2023 AT 20:51

सुकून के पल, स्वंय संग भीतर जीए
मानो अरसा हो गया हो ।

कदमों की निरंतरता में , राह स्थायी पकड़े
मानो अरसा हो गया हो ।

कलम को पन्ने की , मुलाकात संग बैठे देखें
मानो अरसा हो गया हो ।

हवाओं में जीवन के , अहसासों को अनुभूत किये
मानो अरसा हो गया हो ।

अंधेरे में उजाले की , एक किरण को साधते समझे
मानो अरसा हो गया हो।

आसमां के उलझे बादलों में, सपनों का चित्रण बनाएं
मानो अरसा हो गया हो ।

भावनाओं के बहाव को , शब्दों के ठहराव देने का प्रयास किये
मानो अरसा हो गया हो ।

©Neha Rajpurohit

-


29 JUL 2023 AT 20:13

लड़खड़ाते-टहलते कदमों ने ,
कैसी राह पकड़ा दी ??
मंजिल छुटी, दूरी बढ़ा दी !
कुछ आंशिक, कुछ पूर्ण समझा दी ।।

- Neha Rajpurohit

-


28 MAR 2022 AT 11:01

बस यूं ही बैठी.....!!




©Neha Rajpurohit

((Read in Caption👇))
— % &घुमा फिरा के बात करना और व्यवहारिकता का नाम देना तो कहते हैं दुनियादारी का सबसे पहला आदर्श बना चला आ रहा है परंतु ,
वो तो भाई ! नवप्रवर्तन का झूला झूलती है क्योंकि क्या है ना, इस झूले से तालमेल बढ़ा सही बैठा हुआ हैं उसका और उसके जैसे बहुतों का ।
खैर ! यह झूला समय की रफ्तार से घूमता है और परिवर्तनों की दोनों तरफ की रस्सिया मानो उसके हाथों में ही थमी होती है .....तो, जब ऊपर की ओर बढ़ती है तो भी खुशी महसूस होती है , वापस नीचे की ओर आती है तो भी संतुष्टि महसूस होती है और पुनः समांतर छलांग लगाती है तो भी गर्व महसूस होता है । — % &इस झूले का साथ कभी आराम से जीवन की परिस्थितियों में झूलते हुए जरूर शब्दों में बयां करने का प्रयास करूंगी!!

वैसे तो शब्दों के बीजों से सुंदर पेड़ पनपाने में , लहराने में ...वक्त और अनुभव की कला काफी महसूस होगी मुझे ! लेकिन ....
विश्वास रूपी पानी और उम्मीद रूपी मेहनत इतनी संभाली है कि, बाकी कलाओं को भी हरी भरी पतियो से लहराता पेड़ और फूल-फल से लबालब डालियों में परिवर्तित होना ही होगा !!— % &........लिखते समय पता ही नहीं लगता भावों का प्रवाह कैसे बहने लग जाता है ।
वैसे तो भाव स्वंय ही ऐसी नदी है कि ,
जो अपना प्रवाह का प्रस्थान और इतिश्री
अनंत रखते हुए अपने ही भावों में डोलती हुई रास्ता बनाती , मुड़ती, झूलती, बहती ही चली जाती है।

मेरे आज के भाव शायद मेरे पर ही राह चुन लिये है मेरे पर ही का मतलब मैं... लड़की...औरत.... स्त्री !! — % &सोच रही हूं कि आज पूछ ही लूं-  स्त्री धर्म से कि इस स्त्री जाति में तुझे तुझसे क्या चाहिए??

मन कह रहा है कि (कुछ मतलबी होकर) :- थोड़ी सुकून भरी स्वतंत्रता (जो स्वयं के निर्णय में महसूस हो सदैव )और भरपूर आत्मविश्वास (जो लबालब रखें मुझे स्वयं द्वारा प्रस्तावित निर्भरता के संसार में)।।

मस्तिष्क कह रहा है कि (बिना कोई चिंतन करें) :- आत्मनिर्भरता (निर्भयता से ऊपजी) और
खुली खिलखिलाहट (बिना रोक-टोक के) ।।

यह सब चाह तो संभवत: प्रत्येक स्त्री की होगी ही, इतना तो मैं प्रतिनिधित्व की भूमिका में समाहित होकर पूर्णत: निर्भीक होकर स्वीकार कर ही सकती हूँ । — % &
इस मन और मस्तिष्क दोनों के ही उत्तर में कुछ एक समानता बिल्कुल है जो सबकी आधार है और वह है - "सहजता".... "उसकी सहजता' ।

सहजता तो प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में चाहता है और वह चाह ही , मांग में बदलकर  जीवन की बहुत सी परिस्थितियों को जन्म देकर स्वयं उन्हीं में उलझ भी जाता है और नाम दे दिया जाता है  समस्या का ....जीवन की परेशानियों का !!

©Neha Rajpurohit— % &

-


1 MAR 2022 AT 16:42

आप हमारे नाथ!! 🙏

हमें आपकी ही

भक्तमाल मे शामिल

होने का सामार्थ्यवाद

आशीर्वाद देकर ,

शक्ति - शीतलता से

सरोकार भर

आपके चरणों की

रज्ज का कण भर-सा

का सौभाग्य प्रदान करे ।।

🙏ॐ नमः शिवाय🙏


©Neha Rajpurohit

-


31 JAN 2022 AT 11:00

प्रेम
.
प्रतीक्षा
.
परीक्षा
.
परिणाम
.
पूर्णांक
.
पूर्णता !!

©Neha Rajpurohit— % &

-


25 JAN 2022 AT 17:29

चुलबुली सी हंसी जिसकी, बातें शरारती (तीखी मिर्ची)
नटखट वो इतनी कि गुलाब हलवे पर भी मुझे हर बार चिढ़ाती👇
आह!हा हा!! नेहा दीदी यार कितना टेस्टी है और
मेरा तो पेट भी भर गया, ऐसे ही पड़ा है फ्रिज मे एक ओर डिब्बा...
आपको पसंद है क्या??वो चाऊमीन भी साथ भिजवाने है क्या?
जल्दी बता दो आप😹😁 hahaha

नादान सी शक्ल लेकिन, दिमाग तो हे राम !
सुंदर, स्मार्ट, पूरी रचनात्मकता से भरी
खुशी की चहक उसकी, प्यारी-प्यारी बातों मे है भरी👇
नेहा दीदी नेहा दीदी! आज क्लास टेस्ट मे मैं फस्ट आयी,
आज मैनें यूट्यूब देखकर केक बनाया, ये वाला नया मेकअप
मंगवाया, मेरे कान्हा जी के लिए सुंदर हार सजाया ।।

लड्डू गोपाल की करती है सेवा, सच्चे मन एवं भाव के साथ
संवारती, खिलाती, ढेरों बातें करती उनके साथ और
मुझे भी दर्शन करवाती बनकर उनकी हक़दार👇
देखो दीदी आज मेरे गोपाल जी का बर्थडे है
इसलिए पूरा सजाया है उनके झूले को, चाॉकलेट भी लायी हूं
उनके लिए इतनी सारी मैं तो ...देखो देखो ।।

दिल की साफ और आवाज तेज तर्रार
बहस में ना टिकने दे किसी को भी अपने आस-पास
डांस चाहे जो करवा लो, हमेशा घूमे मानो बिंदास
उम्र से बड़ी सोच, सब से मेलजोल भरा रखे स्वभाव
अपनत्व इतना प्यारा कि,जैसे खुद लट्टू गोपाल बोले उसकी जुबां
हर्षु तुम्हारा ❤️All The Best ❤️मेरे लिए बड़ा ही है खास़ !!

©Neha Rajpurohit

-


21 JAN 2022 AT 7:57

ना आत्म कैद
.
.
ना आत्म सुरक्षा

©Neha Rajpurohit

-


29 DEC 2021 AT 7:19

म्हारी माँ.......❤️🙏

-


Fetching Neha Rajpurohit Quotes