दिमागी कीड़ा🐞   (रोnak)
2.8k Followers · 1.9k Following

read more
Joined 20 May 2018


read more
Joined 20 May 2018

जिंदगी में बहुत सारे मोटिवेशन मिले
काश कोई तो दिमाग पर जाकर सीधा लगा होता🤣😢

-



बाइक प्लेटफॉर्म पर नहीं जाती🥱
तुम कहो तो कूली करा दूं😝

-



पहले लोग मसाले घर पर बनाते थे
फिर एमडीएच वाले काकोसा आएं...🤠🤓🤩
संग बहुत सारे मसाले लाएं
मसालों का मसला ही खत्म कर दिया🙉🙊🙈

-



दो बागड बिल्लो ने
बिल्ली फंसा ली...🤠
अब कोई इन्हें अपने घर में पनाह दो...🤓🤩

-



मेरी तो खुद की लगी पड़ी है 🤭

-



बाबू रोज रोज जोमैटो से तो
ऑर्डर नहीं कर सकता 🤭 न

-



मैं कौन हूं ?
तुम्हें इस बात का जवाब नहीं मिल रहा
तुम नेक दिल हो तो ....
तुम ने अपने आप को खोज लिया🤗

-



मेरे तो दिल में है दर्द🤩

-



🥳😋

-



उसे क्या पता गुल्लू बहुत स्वार्थी हो गया है🤓

-


Fetching दिमागी कीड़ा🐞 Quotes