मोहब्बत ने मुझे कश्मीर बना दिया
खूबसूरत तो है...
लेकिन बवाल भी है।-
Instagram- @rpk1004
आज का ज्ञान
पैसों से जिंदगी नहीं है,
मगर बिना पैसों के जिंदगी में
कुछ नहीं है।-
काश मुझे ईश्वर ने चार आँखे दी होती तो दो आँखों से निरंतर मैं सिर्फ आपको ही देखता रहता.
-
२०२२ की आज पहली सुबह की सभी भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं.. सूर्य की इस नयी किरण से दूर हो निराशा का अँधेरा.. दुनिया की हर खुशी आपके कदम चूमे और दुनिया की हर कामयाबी आपके पीछे भागे..इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना.. नए साल की पहली सुबह आपके जीवन में ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी..!!!
-
पूरी करने नही देती बात और बहका देती हैं,
उँगलिया फेर कर अपने बालों में वो
मुझको हिला देती है..!-
हर कोई फोड़ देता ठीकरा मेरे पर ही,
आदमी नहीं पत्थर हो गया हूँ मैं।-
मनुष्य अपने एकांत में सबसे अधिक सुंदर है और सबसे अधिक सुखी भी.... किंतु साधारण मनुष्य यह देख नहीं पाता.... और यदि देखता है तो सह नहीं पाता.....
-
मैंने आज तक एक समय पर सबकुछ हासिल नहीं कर सका.. कभी प्रेम मिला तो पैसा नहीं,, पैसा मिला तो वक्त नहीं,, वक्त मिला तो प्यार नहीं,, हमेशा मेरे जीवन में कुछ ना कुछ चीज़ों की कमी रहती ही है.. और शायद इसीलिए मेरे अंदर आज भी वक़्त से लड़ने का जज्बा है, जुनून है..!!
-