Rahul Keshri   (राहुल केशरी)
1.3k Followers · 10 Following

It's ok if you don't confess your sins, Karma really doesn't care.
Instagram- @rpk1004
Joined 20 November 2017


It's ok if you don't confess your sins, Karma really doesn't care.
Instagram- @rpk1004
Joined 20 November 2017
18 DEC 2017 AT 17:28

मोहब्बत ने मुझे कश्मीर बना दिया
खूबसूरत तो है...
लेकिन बवाल भी है।

-


11 DEC 2017 AT 20:49

To #Climb on a dangerous #Path,
Be alert before others,
Or prepare to be forgotten.

-


5 JAN 2022 AT 18:26

आज का ज्ञान
पैसों से जिंदगी नहीं है,
मगर बिना पैसों के जिंदगी में
कुछ नहीं है।

-


1 JAN 2022 AT 19:03

काश मुझे ईश्वर ने चार आँखे दी होती तो दो आँखों से निरंतर मैं सिर्फ आपको ही देखता रहता.

-


1 JAN 2022 AT 8:05

२०२२ की आज पहली सुबह की सभी भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं.. सूर्य की इस नयी किरण से दूर हो निराशा का अँधेरा.. दुनिया की हर खुशी आपके कदम चूमे और दुनिया की हर कामयाबी आपके पीछे भागे..इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना.. नए साल की पहली सुबह आपके जीवन में ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी..!!!

-


11 DEC 2021 AT 17:35

पूरी करने नही देती बात और बहका देती हैं,
उँगलिया फेर कर अपने बालों में वो
मुझको हिला देती है..!

-


11 DEC 2021 AT 11:53

बेच दूँ सारी परेशानियों को,
मौत अच्छा दाम दे रही है...

-


11 DEC 2021 AT 11:50

हर कोई फोड़ देता ठीकरा मेरे पर ही,
आदमी नहीं पत्थर हो गया हूँ मैं।

-


3 DEC 2021 AT 22:27

मनुष्य अपने एकांत में सबसे अधिक सुंदर है और सबसे अधिक सुखी भी.... किंतु साधारण मनुष्य यह देख नहीं पाता.... और यदि देखता है तो सह नहीं पाता.....

-


1 DEC 2021 AT 10:34

मैंने आज तक एक समय पर सबकुछ हासिल नहीं कर सका.. कभी प्रेम मिला तो पैसा नहीं,, पैसा मिला तो वक्त नहीं,, वक्त मिला तो प्यार नहीं,, हमेशा मेरे जीवन में कुछ ना कुछ चीज़ों की कमी रहती ही है.. और शायद इसीलिए मेरे अंदर आज भी वक़्त से लड़ने का जज्बा है, जुनून है..!!

-


Fetching Rahul Keshri Quotes