तर्जुमानी/ترجمانی
Translation/अनुवाद-
लफ़्ज़ माँ में सिमटी है मेरी ज़िन्दगी की तर्जुमानी
माँ ही है मेरी ज़िन्दगी,यह बात तो सबने है जानी-
क्या खूब समझा लोगो ने के जिस्म से मैं औरत हूँ,
अरे औरत का तर्जुमानी एक रूह एक इन्सा भी होता है।-
मुझ'में साँस बाकी नही तेरे इश्क़ की रवानी है
पैरहन मेरा मोहब्बत तेरी और तू मेरा तर्जुमानी है-
मौन से मौन की तर्ज पर हो बयां
तर्जुमानी रवानी लहर इश्क की
मौन कहता रहे मौन सुनता रहे
यूँअदा हो कहर वफ़ा इश्क की
🌟Meenakshi Sharma🌟
-
मेरे मन के भावों की तर्जुमार्नी कर दे
तो अपना उस्ताद मान लेंगे तुम्हें-
हुनर सुख़न-वर सा कहाँ किसी में यहाँ तर्जुमानी का,
अपने हर्फ से गढ़ देता एक नया किरदार कहानी का।-
ज़ीस्त की राहों पे चलते-चलते रवानी आ गई....
लिखते रहे तहरीर उम्र भर तर्जुमानी आ गई !-
मुझे पढ़कर वो मेरी तर्जुमानी कर रहा है,
आज फ़िर से वो मुझपर मेहरबानी कर रहा है,,
मेरी हसरत है मुझे अब तो वो समझ जाए,
बहुत अरसे से वो मेरी कहानी पढ़ रहा है,,
-
बिना पढ़े वह मेरी तजुर्मानी कर रहा है
वह मुझ पर मेहरबानी पर मेहरबानी कर रहा है
मेरी हसरत थी वह मुझे समझे हर पल हर वक्त
अब वह मुझे समझ कर भी नासमझी कर रहा है-