ज्योति मिश्रा ✍️  
2.3k Followers · 59 Following

read more
Joined 24 November 2017


read more
Joined 24 November 2017

उचित अनुचित का ज्ञान भी हमें कभी-कभी तकलीफ दे जाता हैं

-



महसूस कर सके हमारे प्यार को ऐसा हो इज़हार
प्यार भरी प्यारी सी हमारे बीच होती रहे तकरार

-



वक्त की कद्र
हमारी कद्र
बढ़ाती हैं

-



सुनी ना रहे किसी भी भाई की कलाई
हर बहन को मिले उसका प्यारा भाई

-



हुनर सीख रहे थे लोगोंके दिलों में बसाने का
अगर कबका किनारा लगा दिया लोगों ने 🧐

-



बड़ी खामोशी से लोग करते हैं शिकायत
खामोशी ही शोर मचा जाती है चुपके-चुपके

-



मां
तेरे साथ हर पल रहना चाहती हूं
पर हूं तो तेरी परछाई ना
छाये में छुप जाती हूं
कोशिश करती हूं हजार
जानती हूं तु करती है मुझे, लाखों गुना प्यार
पर तेरा हर पल साथ चाहती हूं
दुनिया की इस भीड़ में, रीति रिवाज में,
बंध कर रह जाती हूं

-



तब आप अमीर हो
वरना जी नहीं पाए लोग जिंदगी अपनी पूरी
छोड़ देते हैं जीवन की कहानी अधूरी

नफरत के बीज न बोना
ना करना किसी पर ताना बाना

-



जो हमारे जीवन को दे उद्देश्य
उसके लिए समर्पण हो सर्वेश
और ख्वाबों में पाए हम प्रवेश

-



भाषा से इंसान की परिभाषा समझ आती है राधे
और परिभाषा से व्यवहार और परिचय
राधे राधे

-


Fetching ज्योति मिश्रा ✍️ Quotes