ज्योति मिश्रा ✍️  
2.3k Followers · 59 Following

read more
Joined 24 November 2017


read more
Joined 24 November 2017

रास्ते कठिन सफ़र आसान




मंजिल क़रीब मेहनत थोड़ी





खेल मेहनत और किस्मत का

-



एक पिता की ख्वाहिश और सुकून है
जिसे सिंचने के लिए बहाता‌ अपना खून है

हर फर्ज को अपनी खुशी से निभाता है
प्यार और दुलार ना दिखाता ना जताता है

जो खुद पिता से हर छोटी-बड़ी चीज की उम्मीद रखता है
वह पिता बन न जाने कब सारी जिम्मेदारियां उठाने लग जाता है

-



जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

प्यारी दोस्त और प्यारी बड़ी बहन को
खुशियों से भरा बीते आपका पूरा दिन
हर साल ऐसे ही मनाते रहो अपना जन्मदिन

-



बढ़ती दोस्ती और बदलते रिश्तों का
होता नहीं है कोई भी साथ
जब पैसा ना हो आपके पास

हां आते जाते रहते हैं लोग आपके आसपास
जिनके लिए आप होते हैं खास
चाहे हों आप अमीर या गरीब
जिनका होता है आप पर पूरा विश्वास

-



बदलते रहोगे अगर खुद को लोगों के हिसाब से
जी ना पाओगे कभी, जिंदगी अपने अंदाज से

-



आजकल के बच्चे कि चेहरे की मुस्कान क्लास में 90% /100% लाकर नहीं
मोबाइल का डाटा 90% /100% लाकर मिलता है

-



पिता जो सिर्फ बच्चों के लिए ही है जीता
जिसे खुद से ज्यादा बच्चों को खुशियां होती है प्यारी
पूरी करनी चाहता बच्चों की ख्वाहिश सारी
उस पिता की ख्वाहिश पूरी करने की जिम्मेदारी है थारी

-



हर वह ख्वाब पूरे करना जो तुम्हारे पिता ने देखे हों
हर बच्चे को उनके पिता ख्वाब बताने को साथ नहीं होते 🥹

-



जो साथ न होकर भी साथ हैं
जिनका हमारे सर पर हाथ है
आती कोई भी है जीवन में परेशानी
उनकी कृपा से अच्छी बनती है कहानी

उनके नाम से ही हर
समस्या का निकल जाता हल है

जब साथ बिताए पल का याद आता
वह प्यारा- सा कल है

-



बनकर खुशनसीबी तुम मेरे जीवन में आए
खुशियां बनकर दिल में समाये

-


Fetching ज्योति मिश्रा ✍️ Quotes