रास्ते कठिन सफ़र आसान
मंजिल क़रीब मेहनत थोड़ी
खेल मेहनत और किस्मत का-
My insta id
Jyotimishra9239
My birthday 2 may
My word introduce me, me introd... read more
एक पिता की ख्वाहिश और सुकून है
जिसे सिंचने के लिए बहाता अपना खून है
हर फर्ज को अपनी खुशी से निभाता है
प्यार और दुलार ना दिखाता ना जताता है
जो खुद पिता से हर छोटी-बड़ी चीज की उम्मीद रखता है
वह पिता बन न जाने कब सारी जिम्मेदारियां उठाने लग जाता है-
जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
प्यारी दोस्त और प्यारी बड़ी बहन को
खुशियों से भरा बीते आपका पूरा दिन
हर साल ऐसे ही मनाते रहो अपना जन्मदिन-
बढ़ती दोस्ती और बदलते रिश्तों का
होता नहीं है कोई भी साथ
जब पैसा ना हो आपके पास
हां आते जाते रहते हैं लोग आपके आसपास
जिनके लिए आप होते हैं खास
चाहे हों आप अमीर या गरीब
जिनका होता है आप पर पूरा विश्वास-
बदलते रहोगे अगर खुद को लोगों के हिसाब से
जी ना पाओगे कभी, जिंदगी अपने अंदाज से-
आजकल के बच्चे कि चेहरे की मुस्कान क्लास में 90% /100% लाकर नहीं
मोबाइल का डाटा 90% /100% लाकर मिलता है-
पिता जो सिर्फ बच्चों के लिए ही है जीता
जिसे खुद से ज्यादा बच्चों को खुशियां होती है प्यारी
पूरी करनी चाहता बच्चों की ख्वाहिश सारी
उस पिता की ख्वाहिश पूरी करने की जिम्मेदारी है थारी-
हर वह ख्वाब पूरे करना जो तुम्हारे पिता ने देखे हों
हर बच्चे को उनके पिता ख्वाब बताने को साथ नहीं होते 🥹-
जो साथ न होकर भी साथ हैं
जिनका हमारे सर पर हाथ है
आती कोई भी है जीवन में परेशानी
उनकी कृपा से अच्छी बनती है कहानी
उनके नाम से ही हर
समस्या का निकल जाता हल है
जब साथ बिताए पल का याद आता
वह प्यारा- सा कल है
-