मुझे मेरी जान से प्यारी है
ना देखूं अगर तेरे चेहरे पर मुस्कान
तो लगता जैसे शरीर में ना हो प्राण
प्रार्थना यही खुश रखे तुझे भगवान-
My insta id
Jyotimishra9239
My birthday 2 may
My word introduce me, me introd... read more
मुझे मेरी जान से प्यारी है
ना देखूं अगर तेरे चेहरे पर मुस्कान
तो लगता जैसे शरीर में ना हो प्राण
प्रार्थना यही खुश रखे तुझे भगवान-
समझता नहीं कोई महिलाओं की भावनाओं को , और बराबरी करवाता, कसम देता है जमाने की
-
परियों सा प्यार- स्नेह देता हो जब हमसफर
मामूली सी लड़की भी परियों की महारानी होती हैं-
छोटा हो या बड़ा काम उसे क्यों शर्माना
सोचो एक बार जरा मजदूर है पूरा जमाना
बस कपड़ों का फर्क है
किसी की जीवन जन्नत तो किसी का नर्क है
बस काम करने वाले जगह का फ़र्क
अमीर हो या गरीब सभी मजदूर हैं
किसी के कपड़ों से आती इत्र की महक, तो किसी के कपड़ों से आती धूल की महक जरूर है
-
खुशियों की शुरुआत तू, तू मेरी इबादत है
तू मेरी ख्वाहिश, तू ही मोहब्बत है-
कम उम्र में ही जिसने जीत की मार ली बाजी
किया अपने नाम का क्रिकेट जगत में प्रसार
दिखा दिया जो ठान ले वो कर दिखाता है
जब जो चाहे हासिल करने वाला ज़िद्द पे आ जाता है-
' मृत्यु' जो सत्य है
'पुनर्जन्म' जिसकी सच्चाई
क्या है हमें पता नहीं
मृत्यु या पुनर्जन्म की आशा रखने की कोई आशा उम्मीद न रखते हुए जीवन के हर पल को खुशी से जिए जाएं
और मृत्यु या पुनर्जन्म को सोच आज को भविष्य में न जिएं-