उचित अनुचित का ज्ञान भी हमें कभी-कभी तकलीफ दे जाता हैं
-
My insta id
Jyotimishra9239
My birthday 2 may
My word introduce me, me introd... read more
महसूस कर सके हमारे प्यार को ऐसा हो इज़हार
प्यार भरी प्यारी सी हमारे बीच होती रहे तकरार-
हुनर सीख रहे थे लोगोंके दिलों में बसाने का
अगर कबका किनारा लगा दिया लोगों ने 🧐-
बड़ी खामोशी से लोग करते हैं शिकायत
खामोशी ही शोर मचा जाती है चुपके-चुपके-
मां
तेरे साथ हर पल रहना चाहती हूं
पर हूं तो तेरी परछाई ना
छाये में छुप जाती हूं
कोशिश करती हूं हजार
जानती हूं तु करती है मुझे, लाखों गुना प्यार
पर तेरा हर पल साथ चाहती हूं
दुनिया की इस भीड़ में, रीति रिवाज में,
बंध कर रह जाती हूं-
तब आप अमीर हो
वरना जी नहीं पाए लोग जिंदगी अपनी पूरी
छोड़ देते हैं जीवन की कहानी अधूरी
नफरत के बीज न बोना
ना करना किसी पर ताना बाना-
जो हमारे जीवन को दे उद्देश्य
उसके लिए समर्पण हो सर्वेश
और ख्वाबों में पाए हम प्रवेश-
भाषा से इंसान की परिभाषा समझ आती है राधे
और परिभाषा से व्यवहार और परिचय
राधे राधे-