QUOTES ON #फ़राज़

#फ़राज़ quotes

Trending | Latest
26 DEC 2020 AT 11:38

जुनून-ए-ईश्क है औकात-ए-फ़राज़
फी़र दिल तोडने की बात करता हैं

-


19 MAR 2018 AT 12:44

आप हमसे अगर न बोलेंगें
अपनी पलकों को भिगो लेंगे

पहले एक-एक लफ्ज़ तोलेंगे
फिर कहीं हम ज़बान खोलेंगे

जब वो लफ़्ज़ों का जाल फेकेंगा
लोग मेरे खिलाफ बोलेंगे

दिल के ज़ख्मो की हमको फिक्र नहीँ
हम उन्हें आँसुओं से धो लेंगे

जब वो अहसास मुस्करायेगा
आईने से लिपट के रो लेंगे

बात जन्नत की और आपकी थी
कह दिया हम आपको लेंगे

कल हमीं लोग तेरे आलम के
जो छुपे है वो राज़ खोलेंगे

-


28 DEC 2020 AT 4:09

भली सी एक शक्ल थी
भली सी उस की दोस्ती
अब उस की याद रात दिन
नहीं, मगर कभी कभी

-: फ़राज़ साहब

-


26 DEC 2020 AT 10:19


छूना फ़राज़ तू, दुनिया में
मां-बाप की दुवाएं साथ रख कर

-


26 DEC 2020 AT 19:11

अपनी सोच फ़राज़ रखना, भले काम छोटा करना
धीरे धीरे तरक्की ज़रूर होगा, इतना भरोसा ख़ुद पर रखना

-


20 AUG 2019 AT 22:35

आज की ग़ज़ल

“रंजिश ही सही दिल ही दुखाने के लिए आ”

~अहमद फ़राज़

-


27 DEC 2020 AT 0:36

धीरे धीरे ही सही, फ़राज़ पर पहुंचेगा ये देश हमारा..!
कोशिश करें दिल सेअगर, बदलेगा परिवेश हमारा..!!

-


26 DEC 2020 AT 18:48

हम ऐसे फ़राज़ पर खडे हैं
पांव फिसला तो सीधे नीचे

-


26 DEC 2020 AT 11:35

दिल-ए-फराज में तुम्हें बिठाया है
इस तरह हमने दिल को सजाया है।

Ritesh Christian ❤

-



फ़राज़ फतह कर गुमाँ करना ना
फ़ैयाज़ हो तुम बुरा करना ना

-