Sarita Patel   (Sarita Patel ✍️)
2.0k Followers · 2.7k Following

@saritapstel134 my youtube channel
Subscribe my channel
Joined 10 September 2020


@saritapstel134 my youtube channel
Subscribe my channel
Joined 10 September 2020
26 OCT 2024 AT 15:13

मेरी प्यारी गुडिया  
तू तेरी जान, तू मेरी दुनिया

घर आंगन सुना है
जब तुझे आए निंदिया

तेरी मीठी मुस्कान पर
खिल उठे फूल और कलिया

तुझे जी भर के लाड, प्यार करूं
वो मेरी मासूम सी बिटिया

मुझे और दूसरा कुछ क्या चाहिए
तेरे आने से मेरे जीवन में भर गई खुशियां

जब तू चहकती, खिलखिलाती, फुदकती  है
मेरा चेहरा खुशियों से खिल जाता है,तेरी सुन खिलकारिया



 

-


2 AUG 2024 AT 15:35

तुम्हारे हाथ जिंदगी भर थामकर चलूंगा
तुम्हारे नज़रों से कभी ओझल नहीं होऊंगा

-


18 MAY 2024 AT 10:13

पास रह नहीं सकते दूर रहा नहीं जाता
रहना है साथ कुछ कहा भी नहीं जाता
हम दोनों के बीच ये कैसी दूरी आई है
तुम्हारी याद दिल से भुलाया भी नहीं जाता

-


17 MAY 2024 AT 15:02

प्यार के अटूट बंधन में एक - दूसरे से बंध गए हम
जमाने की फ़िक्र छोड़ एक - दूसरे के हो गए हम
लो अब शुरू हो गई मोहब्बत की दास्तान हमारी
हमेशा के लिए एक - दूसरे के हो गए हम

-


13 MAY 2024 AT 16:02

तुमसे दूर होने का दर्द सहा नहीं जाता
रहना है तुम्हारे साथ कहा नहीं जाता
कैसे बताऊं जीने की वजह तुम्हीं तो हो
तुमसे दूर हो जाऊं रहा नहीं जाता

-


20 FEB 2024 AT 22:29

तुम बिन सब सुना सा लगता हैं
तुम बिन मरना ही बेहतर सा लगता हैं

कैसे जिऊँगी मैं तुम्हारे बिना अकेले
तुम्हारे बिना मेरा हाल बदतर सा लगता हैं

साथ थे दोनों खोने का एहसास भी नहीं हुआ
अब तन्हा रात कांटों का सफ़र सा लगता हैं

रह - रह कर याद आते हैं वो खूबसूरत पल
तुम बिन मेरी दुनिया बेज़ार सा लगता हैं

हाल बुरा हो गया होशहवास न रहता मुझे
तुम बिन रंगीन दुनिया जहर सा लगता हैं

-


11 FEB 2024 AT 22:38

वादा करते हैं आपका साथ कभी नहीं छोड़ेंगे
आपके अलावा किसी और से प्यार नहीं करेंगे

-


11 FEB 2024 AT 22:27


कभी भी अपने से दूर नहीं करोगे वादा करो
जैसा भी हो हालात साथ रहने का वादा करो


मेरी मोहब्बत को दिल से मिटाओगे तो नहीं
मेरे साथ जीने मरने का वादा करो

-


10 FEB 2024 AT 22:21

तुम्हें परेशान करेंगे, तुम्हें छेड़ेंगे, तुम्हारे बाल खींचेंगे

तुम्हीं मेरे टेडी हो, तुम्हें सताया करेंगे और प्यार करेंगे

-


10 FEB 2024 AT 21:43

तोहफ़े की तरह मिल जाओ हमेशा के लिए
किसी और तोहफ़े की मुझे जरूरत नहीं

तुम्हारे गोद में सर रखकर सोऊँ
बस यहीं काफ़ी है किसी और की चाहत नहीं

तुमसे ही तो मेरी ज़िन्दगी रंगीन है
मुझे किसी और चीज़ से मोहब्बत नहीं

मैंने तुमसे सच्चे दिल से मोहब्बत किया है
आपको धोखा देना मेरी फितरत नहीं

तुम्हारे सीने में गले लगकर हर दर्द को भूल जाऊँ
करार मिलता मुझे,तेरे सीने जैसा कोई राहत नहीं

भगवान से मांगती हूँ आपको हरदम
आप मिल जाओ मुझे इससे बड़ी कोई जीत नहीं

-


Fetching Sarita Patel Quotes