QUOTES ON #सिफारिश

#सिफारिश quotes

Trending | Latest
27 SEP 2019 AT 14:56

Paid Content

-


8 JUN 2019 AT 22:59

हर रात मैं ख़ुदा से बस एक ही गुजारिश करता हूँ
कि तेरा नाम मेरे हाथों की लकीरों में लिख दे
जन्मो जनम तक, बस इतनी सी सिफ़ारिश करता हूँ

-


4 SEP 2020 AT 19:16

सोच लिया मैंने कि आज उस
रब आगे बस तुझे हीं
पाने की गुज़ारिश
करूंगा
मैं ।।

बस मिल जाये तू जल्दी मुझको
चरणों पे गिरकर उनके
आज ये सिफारिश
करूंगा
मैं ।।

अरे आज इरादा भी है मेरा
तेरे लिए कुछ नया
करने
की...

ऐसे तो बहुत कुछ है तारीफ के
काबिल पर आज जिसकी
कहेगी तू उसी की
तारीफ करूंगा
मैं ।।

-


24 AUG 2017 AT 10:26

हसरतो के सिफारिश पर,
हर तीर चला बेमानी..

आखिर ये वक्त कि बंदिशें थी,
या थी मेरी कोई नादानी..!!

-



इस बार हो मेरे साथ अच्छा इसकी दुआ करना,,
मै रहूँ हमेशा ऐसी मुस्कुराती ,,
रब से ये सिफारिश करना ।।

-


11 AUG 2019 AT 20:04

दिल ने सिफारिश किया इश्क़ से अपना लो मुझे,
वह घर कर गई है मुझमें, ऐ खुदा मेरी दुनिया बना दो उसे।

-


16 MAY 2021 AT 10:51

तेरे शहर में तबादले के लिए जितनी सिफारिश की है
उतना खुदा से की होती तो मिल जाती जन्नत

-



ख़फ़ा हो गए हो ख़ता तो बताओ,
कभी तो सनम तुम मोहब्बत जताओ!

समझ लो कभी तुम वफ़ा की सिफ़ारिश,
ये मौसम, ये रातें बरसती ये बारिश..!
लगा लो गले से न अब दूर जाओ.!
कभी तो...

बहारों की रौनक सनम तेरे दम से,
बदलता है मंज़र तुम्हारे सितम से,
कली खिल उठेगी ज़रा मुस्कुराओ.!
कभी तो...

उदासी का आलम कभी तो मिटा दो,
ज़रा अपने रुख से ये पर्दा हटा दो,
सुकूँ हो मयस्सर नज़र तो मिलाओ.!
कभी तो...

सिद्धार्थ मिश्र


-



बुलबुलों की बारिश में वह इश्क की सिफारिश करते है ,
हाय वह कैसी अल्हदी ख्वाहिश करते है ।
♥😍♥

-


30 APR 2021 AT 11:00

पता नहीं किस लड़की की क़िस्मत खुलेगी!
😁😁😀
जिसे मेरे जैसा शरीफ़ लड़का मिलेगा!!😉😉

-