कभी वक़्त मिले, तो ये जरूर सोचना..!
की इतना लापरवाह सा लड़का
तेरी इतनी परवाह क्यों करता था..!
-
Born:- 28 OCTOBER
LAW STUDENT 🎓
(AMITY UNIVERSITY)
HOMETOWN:- PATNA.... read more
साला एडीटिंग फिल्टर के दौर में ऐसा युग आ गया है..!
जिस (करिया,भुट्टा,)- छौरा/छौरी को पास से देखने से डर लगता है..!
वो भी instagram पर Model बने फिरते हैं😏😏-
मेरे से प्यार है तुम्हें मुझे बोलकर
किसी और को, किसी और से प्यार है तुम्हें
ये कहती हो..!
तुम्हारे सीने में दो दिल है या तोवायफ़ हो तुम..!!
-
"मैं अच्छा हूँ ये स्वाभिमान की बात है
मग़र सिर्फ मैं ही अच्छा हूँ ये अभिमान की बात है"-
कविता
_______
तुम्हीं पे मरता है ये दिल, अदावत क्यों नहीं करता.!
कई जन्मों से बंदी है, बग़ावत क्यों नहीं करता..!!
कभी तुमसे थी जो वही शिकायत है जमाने से..!
सिर्फ़ तारीफ करता है ,मोहब्बत क्यों नहीं करता..!!-
दर बदर सर पटकने से क्या होगा..!
वही होगा जो तक़दीर में लिखा होगा..!!-
भगवान की वाणी
__________________________
तू करता वही है जो तू चाहता है..!
पर होता वही है जो मैं चाहता हूं!!
●________________________●
तो तू कर वही जो मैं चाहता हूँ..!
फिर होगा वही जो तू चाहता है...!!
-
एम्बुलेंस चुराने वाला फरार है!
समाज-सेवा करने वाला गिरफ्तार है...!!
-
हार गया हूँ अब तुझसे ए-ज़िन्दगी
मेरे सपनों को नजऱ लगाना बंद कर..!-