"भाई-बहन उतने ही करीब होते है,
जितनी हमारी दोनों आंखें"
"भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएँ"
-
अब के बरस मेरे जज्बो को,
ऐसी कुछ मुकाम दे दो;
आगाज़ ए जिदगी जिस आँचल से हुई,
बस उन्ही कदमो मे अंजाम दे दो....!!
-
कौन कह रहा है तू झूठ का पतवार ले के चल,
सभी सलाम ठोकेंगे बस तू किरदार ले के चल..
-
ब्लू व्हेल का खौफ इतना है
कि
दीवाली की तैयारी में साला पंखा साफ करने चढ़ो
तो बच्चे शोर मचाकर शिकायत कर देते हैं..
कि
मम्मी, जल्दी आओ..
पापा आखरी स्टेप तक पहुँच गए हैं..?
-
आज फिर उनके इंतज़ार में शाम हो गयी,
कलम उठाई तो एक ग़ज़ल उनके नाम हो गयी..
दिल तो पहले जैसा ही उनहे चाहता है आज भी,
फिर क्यों ये तन्हाई मेरी मोहब्बत का इनाम हो गयी..
-
चोट कुछ ज्यादा गहरी है तुम्हारे दिल कि,
तुम्हारी हँसी, तुम्हारी आँखों पर नहीं दिखती..
-
यहाँ अल्फ़ाज़ कि तलाश में मत आया करो..
मैं एहसास लिखता हूँ बस महसूस किया करो..
-
तेरे संग गुजारे पल कि याद सुहानी जिंदा है..
होंठ भले हीं सूखे हैं पर आँख मे पानी जिंदा है..
-
कुछ लोग दिल मे इस कदर समा जातें है कि,
उनहें निकालने से जान हीं निकल जाती है..!!
-