ज्योति त्रिपाठी 🌸🐝💗   (❤Jyoti Tripathi ❤)
1.0k Followers · 129 Following

read more
Joined 23 September 2018


read more
Joined 23 September 2018

राधा नाम की अंगूठी से ,
मेरी कृष्ण संग ,
हुई सगाई है ,
अब बस ,
तुलसी की मंगलसूत्र पहन ,
ब्रज की रज सिंदूर लगा कर ,
अपने प्रियतम कृष्ण की ,
भक्त प्रियतमा बन कर ,
वृंदावन मेरे सासरे जाने की ,
रीत अभी बाकी है ।
❤️ राधे राधे ❤️🥰🥰

-



टलती सांसे ,
यह मेरी ,
मुझे एहसास दिलाती है ,
कि मेरे जीवन में ,
प्रेम का ,
यानि ,
आपका आना ,
अभी बाकी है ।
❤️

-



हे मेरे प्रिय,
आपने अपने नाम में ,
कृष्ण को छिपाया है ,
और आपने ,
ललाट पर शिव दर्शाया है ,
मेरे हृदय ने आपको ,
भगवान का प्रिय बताया है ,
और आपकी इस ,
सखी रूप पे ,
मेरा दिल आया है ।
❤️😍😍🥰🥰🤗🤗❤️

-



किशोरी जू ,
ओ मेरी लाडली ,
दे दो ना याद मुझे ,
अपने मन श्याम की ,
मै भी उन्हे अपने ,
नैैनन मे बसाऊंगी,
बैठ कर संतो के पास ,
मै राधे राधे गाऊँगी ।

❤️ राधे कृष्ण ❤️😍

-



मेरे सारे खर्च उठा लेता है वो ,
फिर भी मुझे मेरी कामियाबी के ख्याल देता है वो ।

-



कान्हा के स्वप्न में ,
राधा को आना है ,
मुझे नींद आ रही है ,
कान्हा का ऐसा कहना ,
तो बस एक बहाना है ।

❤️🥰 राधे राधे 🥰❤️

-



मेरी राधा के नयन से ,
जो यह मेरे नयन मिले ,
तो मेरे इन नयनो को ,
मेरे श्याम का दीदार मिले ।
❤️ राधे कृष्ण ❤️

-



मेरी सखी ने पायो है ,
साजन अनमोल रे ,
कभी छोड़ना ना जीजा जी ,
प्रेम की पवित्र डोर ये ,
पल - पल उसका आप ,
ख्याल रखियेगा ,
क्यूँकि बड़ी ही है ,
प्यारी मासूम ये ।
❤️🥰🥰❤️

-



पारिजात के वृक्ष से ,
चुन- चुन कर श्वेत ,
मै पुष्प लाऊँ ,
आ कर उसे फिर मै ,
अपने माँ के चरण चढ़ाऊं ,
जो हो जाए प्रसन्न ,
❤️ मेरी माँ ❤️
मेरी पूजा पर ,
फिर मै शिवालय जाऊँ ,
जो दी है उन्होने ,
इतनी प्यारी माँ मुझे ,
मै उसके लिए ,
कृतज्ञता मनाऊँ ।

❤️ अथाह प्रेम मेरी माँ ❤️
🤗

-



मै अनुरागी अपने राम की ,
मै पगली हूँ बागेश्वर धाम की ,
मेेरे ह्रदय के पटल पर छब है ,
मेरे हनुमंत लाल की ,
मन की आशाओं को मै अपने ,
मन में ही स्थान देती हूँ,
लगा कर अर्जी बाला जी के ,
श्री चरणो में ,
मै अपनी अर्जी को भुला देती हूँ ,
जब होती है स्वीकार,
तो वह कुछ यूँ इशारे देती है ,
अखियों मे स्वप्न बन कर ,
वानर का वह मुझे बता देती है ।

❤️ मेरे राम ❤️ Bageshwar dham ki pagli beti 🥰😇

-


Fetching ज्योति त्रिपाठी 🌸🐝💗 Quotes