ज्योति त्रिपाठी 🌸🐝💗   (❤Jyoti Tripathi ❤)
1.1k Followers · 119 Following

read more
Joined 23 September 2018


read more
Joined 23 September 2018

कब तक अपने हाथो में ,
बिन तुम्हारे नाम वाली ,
मेंहदी लगाऊँगी,
कब तक तुम्हे दिल वाली ,
मेंहदी की डिजाइन में दर्शाऊँगी,
अब आ जाओ ना तुम ,
मेरे दिल के अंदर ,
मै तुम्हारे दीदार के ,
इंतज़ार में काट रही हूँ ,
अपना हर इक मंज़र ।

-



Soulmate से मिलना आसान नही होता ,
यह रिश्ता रूह का है जो हर किसी से नही बनता ।



-



कान के झुमकों को क्या खबर थी ,
कि उन्हे भी प्रेम में चूमा जायेगा ,
❤️
प्रेम में प्रेमिका के संग,
डूब जाते है हया में ,
उसके पहने सारे आभूषण ,
जब भी प्रेमी उसे करता है आलिंगन ।

-



मै गणित में कच्ची कुड़ी हूँ ,
इसलिए मै सच कहती हूँ ,
माशूक से मिलें ,
सारे गुलाब सारे तोहफो का हिसाब,
मै बेहिसाब रखती हूँ ।

-



मेरे झुके नयन बता देते है ,
उन्हे ,
कि हया से ,
जा मिल गया है दिल मेरा ,
❤️
जो ज़रा सा नज़दीक पल ,
उनके साथ का है मुझे मिल गया ।

-



मोहब्बत में महबूबा को,
रूठ कर अपनी बात को ,
मनवाना चाहिए,
❤️
जो रूठ जाये वो ,
तो महबूब को हामी भर ,
उसकी बात पर ,
उसे मनाना आना चाहिए ।
❤️
यही तो मोहब्बत है ।

-



चाय की प्याली में मिला ,
मोहब्बत की पत्ती का रंग था ,
तभी तो हमारी धड़कनों ने ,
निगाहें मिलाकर,
भरा इश्क का दम था ।

-



रख तो देते है ,
अधर वो ,
मेरे अधरों पर ,
पर क्या कहें,
Haye वो कुछ,
शर्मा से जाते है ,
मेरे इतने करीब आ कर ,
बिना मुझे kiss किये ही ,
मेरे पास ठहर जाते है ।

-



Mobile phone ,
के ज़माने में ,
मै तुम्हे प्रेम का ,
खत लिखूँगी ,
उसके पन्ने मै ,
गुलाब की खुशबू वाली ,
स्याही से भरूंगी,
महका कर तुम्हारे कमरे को ,
अपनी याद से ,
मै तुम्हारे भी ,
प्रेम खत का ,
अपने घर के बारजे पर ,
इंतजार करूँगी ।


-



दिल ने कहा मगर ,
पर सुनो ,
मैने उसे सुना नही ,
तुमने अभी आकर ,
मेरे कानो में ,
प्रेम का इज़हार ,
जो किया नही ।

-


Fetching ज्योति त्रिपाठी 🌸🐝💗 Quotes