Archana Kumari   (Archana Kumari)
1.2k Followers · 20 Following

Wish me -1Dec
हर चेहरे में दाग होता है
पर हर दाग चेहरे पर नहीं होता🙏 🌺🌹,
Joined 9 May 2019


Wish me -1Dec
हर चेहरे में दाग होता है
पर हर दाग चेहरे पर नहीं होता🙏 🌺🌹,
Joined 9 May 2019
9 JUL 2021 AT 11:43

प्रेम कितना कुछ बदल देता है
एक नदी को समुद्र कर देता है
एक लड़की को माँ और
इन अाकाश को बादल
हमें प्रेम उतना तक बदल देता है
जितना हमारे वश में भी नहीं होता!

-


4 JUL 2021 AT 0:01

मेरा प्रेम एक नदी के भांति है, जो हमेशा तुम्हारे लगाव में कितने कठिनाइयों का सामना कर बहता ,
बहता और जब तुम मिल जाते तुमसे मिल कर स्थिर हो
जाता ,मानों उसको मंजिल मिल गई हो वह एकदम सरल
शांत हो जाता
और तुम्हारा प्रेम उस समुद्र जैसा जो लगाव में मिलना तो चाहता है पर अपने अस्तित्व को खत्म नही करना चाहता,
पर ये नदी जानती है प्रेम में अस्तित्व खत्म नही होता बल्कि दो मिलकर एक अस्तित्व बनता है ,वह अस्तित्व प्रेम का होता जो कभी नहीं मरता ।

-


14 JUN 2020 AT 15:35

फूल होते हैं ईश्वर के प्रेम में
इसलिए वह टूट जाते हैं प्रेम में
प्रेम में टूटना इतना अासान नहीं
खुद को त्याग वह बन जाते हैं
दूसरे का अस्तित्व
और हम समझते हैं
बस उसे प्रेमी द्वारा दिया एक फूल

-


12 JUN 2020 AT 20:58

मैं किसी को मिलता भी कैसे
सब मुझे अकेला ढूंढ रहे हैं

-


10 JUN 2020 AT 23:33

तुमसे बिछड़ कर ये अंदाज हुआ
कि वियोग मे प्रेम नहीं मरता

-


6 JUN 2020 AT 12:52

तुम्हारा जाना मैं भूल गई थी जैसे
भूल जाते हैं हम खुशी में उस दुख को
जैसे गर्मी में उस ठंड के अहसास को
भरा पेट उस अाधे टुकड़े रोटी को

(अनुशिर्षक मे पढ़े)

-


4 JUN 2020 AT 18:27

वह लड़की जिसने
अपने माँ और पिता के बीच
कभी प्रेम नहीं देखा
बस देखा डर माँ के अाखो में
अपने पति का
वह लड़ेगी जब
उसे प्रेम के बदले
प्रेम नहीं मिलेगा
वह करेगी न्याय
हर उस स्त्री का
जिसे प्रेम और डर
में फर्क जानना
जरूरी नहीं समझा

-


23 MAY 2020 AT 17:13

तुम्हारे जाने के बाद मैंने
प्रेम किया किताबों से
पेड़ों से पक्षियों से बच्चों
से नदीयों से झीलों से अादि
और कर भी क्या सकता था
बस प्रेम के अलावा
और कुछ भरा भी नहीं था
तुमने ,मुझमें प्रेम के अलावा

-Archana



-


22 MAY 2020 AT 15:52

उस नदी को समुद्र से मिलते देखता हूँ
तो खुशी होती है कि कोई तो वादा निभा रहा है

-


21 MAY 2020 AT 16:52

दो लोग चुप है
क्योंकि वह झगड़ा नहीं
बात कर रहे हैं

-


Fetching Archana Kumari Quotes