अब डर लगता हैं,,
दिल लगाने में,,
फिर से कहीं टूट न जाए♥️
-
ये सोच के छोड़ देते है,,
वक्त हमारा भी आयेगा,,
अभी रो रहे है हम,,
इस चेहरे की हंसी को,,
बनाएं रखने वाला आयेगा।।♥️-
याद ह व दिन मुझे,,
जिस दिन तूने,,
मुझे बच्चा कहा था,,
प्यार नही लेकिन,,
मुझे अपना कहा था,,
बोला था,
हमे भी मन नही लगता तेरे बिना,,
मुझे व सब कितना अच्छा लगा था ♥️
-
मेरे प्यार तुम्हे कैसे बताऊं,,
तुम मेरे लिए क्या हो,,
मेरी हसी की वजह,,
मेरे जीने की वजह,,
बाबू तुम ही मेरी जान हो 💕♥️
-
इंतजार है उस दिन का,,
जिस दिन हमारी मुलाकात होगी,,
जो तुमने कहा नही कभी,,
व सारी बात होगी,,
दिल में जो दबी है जज़्बात,,
व शब्दो में एक साथ होगी,,
ना जाने कब व हसीन रात होगी।।
Lot's of babu 💞❤️-
कब व खूबसूरत पल साथ होगा,,
जब मेरे हाथों में उनका हाथ होगा,,
उनकी निगाहें बस मुझको दिखेंगी,,
उनके होंठो पे बस मेरा नाम होगा,,
एक साथ धड़कन बढ़ेंगी उनकी,,
उन्हें बस एक दुसरे का खयाल होगा ।-
मुझे पानी की प्यास नही,,
तेरे गीले होठों की लगी है,,
मेरे मदहोश आंखो मे,
बस तेरी ही छवि ह,,
लाखो लोगो आय मेरी ज़िंदगी में,
पर मेरी दुनिया मे बस तेरी ही कमी है।।-
ना कभी देखा तुझे सामने से,,
न हि कभी छुके तुझे महसूस किया,,
ना ही चूमा तेरे होठों को,,
ना ही तेरी खुशबू को महसूस किया,,
फिर भी होगी है मोहब्बत तुमसे,,
तेरी दूरी ने मुझे इतना मजबूर किया।
-
लाखो की खुशियां नही,,
पर उसके प्यार का हार चाहिए,,
दो पल का साथ नही,,
जीने के लिए व पुरी जिंदगी चाहिए।-